आमिर खान की बेटी इरा खान कर रही हैं अपने बॉयफ्रेंड को मिस, फोटो शेयर कर लिखा ये इमोशनल मैसेज

आमिर खान (Aamir Khan Daughter) की बेटी इरा खान (Ira Khan Video) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर रोमेंटिक तस्वीर शेयर की है। इरा खान ने ये तस्वीर अपने बॉयफ्रेंड को मिस करते हुए पोस्ट की है।

आमिर खान की बेटी इरा खान अपने बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी के साथ। (फोटोः इंस्टाग्राम)

आमिर खान की बेटी इरा खान (Aamir Khan Daughter) पिछले कई महीनों ने सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और आए दिन अपने म्यूजिशियन बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इरा खान ने सोशल मीडिया पर आस्क में एनिथिंग लाइव चैट के शो के दौरान अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड का नाम मिशाल कृपलानी बताया था। इसके बाद उन्होंने मिशाल कृपलानी के साथ कई प्यारी और रोमेंटिक तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जिसके चलते वह कई बार ट्रोल भी हुईं।

एक बार फिर इरा खान (Ira Khan Boyfriend) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर रोमेंटिक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह मिशाल कृपलानी की बाहों के घेरे में खड़ी हैं और दोनों मुस्करा रहे हैं। इरा खान ने ये तस्वीर अपने बॉयफ्रेंड को मिस करते हुए पोस्ट की है। इसके पोस्ट के कैप्शन से भी जाहिर होता है कि वह मिशाल कृपलानी को काफी ज्यादा मिस कर रही हैं और उनसे ये दूरी बर्दाश्त नहीं हो रही है। इस कैप्शन से लगता की उनके बॉयफ्रेंड किसी परेशानी या मुसीबत हैं। इसमें वह कहती हैं, सबकुछ ठीक हो जाएगा।

यहां देखिए इरा खान इंस्टाग्राम पोस्ट-

इरा खान (Ira Khan Post) ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,’सब कुछ ठीक हो जाएगा।’ इसके साथ उन्होंने कई शब्दों लिखने से पहले हैशटैग का इस्तेमाल किया है। इन शब्दों में सांत्वाना और सपोर्ट झलक रहा है। वह हैशटैग के साथ लिखती हैं,’मिस यू, लाइफ, अस्तित्व पर खतरा, स्वीकारोक्ति, प्यार, रिलेशनशिप, देर से ही सही सब ठीक होगा, शांति रखो, हंसते रहो।’ इससे जाहिर होता है मिशाल कृपलानी (Mishaal Kriplani) किसी बड़ी मुसीबत से गुजर रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है। एक यूजर ने ‘दिल टूट गया’ लिखा है।

आमिर खान की बेटी ने इरा खान ने बॉयफ्रेंड को लेकर किया खुलासा

वीडियो में देखिए क्या हुआ जब आमिर खान मिले पहली पत्नी रीना दत्ता और बेटी इरा खान से…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।