बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। आमिर इस फिल्म की शूटिंग के लिए तुर्की गए हैं। जिसकी कुछ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं इस दौरान आमिर खान ने तुर्की की प्रथम महिला एमीन एर्दोगान (Turkish First Lady Emine Erdogan) से भी मुलाकात की। आमिर की इन तस्वीरों को लेकर अब सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
तुर्की की प्रथम महिला एमीन एर्दोगान ने ट्वीट कर आमिर खान से मिलने पर ख़ुशी जाहिर की। उन्होंने आमिर के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की। इसी के साथ उन्होंने लिखा “मुझे विश्व प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता और निर्देशक आमिर खान से इस्तांबुल में मिलने पर बहुत खुशी हुई। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आमिर ने अपनी नवीनतम फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग तुर्की के विभिन्न हिस्सों में करने का फैसला किया।”
बता दें तुर्की के राष्ट्रपति जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के खिलाफ बयान दे चुके हैं और यही कारण है कि आमिर और तुर्की की प्रथम महिला की मुलाकात के चलते भारत के सोशल मीडिया यूजर्स में नाराजगी देखने को मिल रही है। इस फोटो के वायरल होने के बाद आमिर को ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है “मेरी बीवी को भारत में रहने से डर लगता है!”
इससे पहले जब आमिर खान तुर्की गए थे तो फैंस के साथ उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह फैंस से घिरे हुए नजर आ रहे थे। वीडियो में आप देखेंगे कि आमिर फैंस से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उनके और करीब आते जा रहे हैं। हालांकि, आमिर ने कोरोना के मद्देनजर चेहरे पर मास्क पहना हुआ है।
दिलीप कुमार के भाई एहसान और असलम हुए COVID-19 पॉजिटिव, लीलावती अस्पताल में भर्ती