‘ठाकरे’ के साथ कोई प्रोड्यूसर क्लैश नहीं चाहता, बालासाहेब से बड़ा कोई स्टार नहींः आमिर खान

आमिर खान से मणिकर्णिका (Manikarnika: The Queen of Jhansi) के साथ बॉक्स-ऑफिस पर क्लैश की वजह से फिल्म की रिलीज को स्थगित करने के बारे में भी पूछा गया तो उन्होंने कि वे रिलीज की तारीख को नहीं बदलना चाहते क्योंकि 23 जनवरी को बाल ठाकरे की जयंती है।

फिल्म 'ठाकरे' में बालासाहेब की रोल निभाते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी।

नवाजुद्दीन सिद्दिकी आने वाली फिल्म ‘ठाकरे‘ (Thackrey) 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। हालांकि फिल्म की रिलीज को लेकर कुछ कार्यकर्ता चाहते है कि फिल्म सोलो रिलीज हो। इसके चलते इमरान हाशमी की फिल्म ‘चीट इंडिया’ (Cheat India) की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। हालांकि कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ भी इसी दिन रिलीज हो रही है।

फिल्म रिलीज को लेकर हो रहे क्लैश पर सुपरस्टार आमिर खान ने कहा, हर प्रोड्यूसर चाहता है कि उसकी फिल्म एक अच्छे समय पर रिलीज पर हो… हर प्रोड्यूसर यह भी चाहता है कि उसकी फिल्म किसी बड़ी फिल्म की रिलीज डेट से क्लैश ना करें। मुझे लगता है कि महाराष्ट्र में बालासाहेब से बड़ा कोई स्टार नहीं है। इसलिए कोई ‘ठाकरे’ से क्लैश नहीं चाहता है। यह एक सामान्य बात है,चौंकने वाली नहीं।’

आमिर खान से मणिकर्णिका (Manikarnika: The Queen of Jhansi) के साथ बॉक्स-ऑफिस पर क्लैश की वजह से फिल्म की रिलीज को स्थगित करने के बारे में भी पूछा गया तो उन्होंने कि वे रिलीज की तारीख को नहीं बदलना चाहते क्योंकि 23 जनवरी को बाल ठाकरे की जयंती है।

चीट इंडिया‘ के मेकर्स ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इमरान हाशमी की फिल्म नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे की बायोपिक के साथ क्लैश कर रही थी। लेकिन शिवसेना द्वारा चीट इंडिया के निर्माताओं से बायोपिक रिलीज के रास्ते साफ करने के लिए अनुरोध किया गया था जिसके बाद फिल्म चीट इंडिया की रिलीजिंग डेट आगे बढ़ा दी गई है। इमरान हाशमी की यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये फिल्म 18 जनवरी को रिलीज होगी।

हाल ही में रिलीज हुए ठाकरे के ट्रेलर में नवाजुद्दिन सिद्दिकी को शिवसेना सुप्रीमों के रूप में देख बेताब हो गए हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे (Bal Thackeray) जिन्हें लोग प्यार से बालासाहेब (Bala Saheb) बुलाते थे। ट्रेलर में बेहद दमदार दिखाई दे रहे नवाजुद्दीन ने ठाकरे का रोल निभाकर फिल्म में जान फूंक दी है।

देखिए ठाकरे का ट्रेलर…

देखिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी तस्वीरें…

 

 

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।