चीन की यूनिवर्सिटी ने रद्द किया आमिर खान का कार्यक्रम, करने जा रहे थे इस फिल्म का प्रमोशन

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) चीन की यूनिवर्सिटी में अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' (Thugs of Hindostan) के प्रमोशन इवेंट में शिरकत करने जा रहे थे, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनका कार्यक्रम ही रद्द कर दिया।

चीन की यूनिवर्सिटी ने रद्द किया आमिर खान का कार्यक्रम।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) को अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ (Thugs of Hindostan) के प्रमोशन के लिए चीन की एक यूनिवर्सिटी में जाना था लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने परिसर में होने वाले इस कार्यक्रम को ही रद्द कर दिया। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने कार्यक्रम को रद्द करने की वजह बताते हुए कहा कि प्रोग्राम के आयोजकों ने आमिर खान (Aamir Khan) के इस कार्यक्रम के लिए पहले से कोई अनुमति नहीं ली थी।

बताते चलें कि उनकी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ (Thugs of Hindostan) भारत में तो औंधे मुंह गिर गई लेकिन वह इस फिल्म का चीन में जोरशोर से प्रचार कर रहे हैं। वह हर रोज कई प्रमोशनल इवेंट्स में जाकर लोगों से फिल्म देखने की अपील कर रहे हैं। दरअसल आमिर खान (Aamir Khan), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), कैटरीना कैफ (katrina Kaif) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh) स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ (Thugs of Hindostan) दिवाली के अवसर पर भारत में 8नवंबर को रिलीज की गई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई।

जिसके बाद इसे चीन में रिलीज करने की तैयारी की गई। फिल्म अगले हफ्ते वहां रिलीज होने जा रही है। फिल्म प्रमोशन के लिए ग्वांग्झू की गुआंगदोंग यूनिवर्सिटी ऑफ फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स में उनका एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था लेकिन यूनिवर्सिटी ने इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी। दरअसल आयोजकों ने इवेंट के लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन से इजाजत नहीं ली। यूनिवर्सिटी का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं थी। सोशल मीडिया के जरिए कुछ छात्रों को इसकी जानकारी दी गई थी। यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम रद्द होने के बाद नजदीकी होटल में इसे पूरा किया गया। फिलहाल फिल्म से जुड़ा स्टाफ इस पूरे मामले में गड़बड़ी का पता लगा रहा है। आमिर खान (Aamir Khan) की ओर से अभी इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

देखें ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ का ट्रेलर…

देखें आमिर खान की तस्वीरें…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।