क्यों फ्लॉप हुई सलमान खान, शाहरुख़ खान जैसे सुपरस्टार्स की फिल्में, आमिर खान ने बतायी वजह

सलमान खान , शाहरुख़ खान जैसे सुपरस्टार्स की फ्लॉप फिल्मों पर आमिर खान ने कहा सुपरस्टार्स नहीं बनाते फिल्में 

सलमान खान , शाहरुख़ खान जैसे सुपरस्टार्स की फ्लॉप फिल्मों पर आमिर खान ने कहा सुपरस्टार्स नहीं बनाते फिल्में 

आमिर खान फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के प्रमोशन में बिजी हैं| हाल में ही फिल्म के बारे में उन्होंने मीडिया से बातचीत की| पिंकविला ने आमिर खान से पूछा कि इस साल दो सुपरस्टार्स की फिल्म्स आयी हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उन्हें बहुत सफलता नहीं मिली| (शाहरुख़ खान की जब हैरी मेट सेजल, सलमान खान की ट्यूबलाइट) तो इसपर आपको क्या कहना है? किस तरह से सिनेमा में बदलाव आया है और आप अपनी फिल्मों के बारे में क्या सोचते हैं| इस सवाल का जवाब देते हुए आमिर खान ने कहा,

“देखिये सक्सेज़ और फेलियर तो होते रहता है| और मुझे लगता नहीं है की सक्सेज और फेलियर का श्रेय एक हद के बाद आप स्टार पर दे सकते हैं| मैं आपको बताता हूँ PK एक बहुत बड़ी हिट है| लेकिन क्या इसका श्रेय आप मुझे दे सकते हैं? नहीं! वो फिल्म बहुत अच्छी है इसलिए उसने इतना धंधा किया| सुपरस्टार कभी फिल्म नहीं बना सकता| स्टार जो है वो फिल्म को सुपरहिट नहीं बना सकता |फिल्म एक्टर को सुपरस्टार बनाती है| जब फिल्म अच्छी होती है तो आप सुपरस्टार बनते हैं|”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आमिर खान  ने कहा, “मैं सुपरस्टार हूँ, मैं फिल्म को हिट बनाके दिखाऊंगा| नहीं कर पाउँगा| जब तक फिल्म अच्छी नहीं होगी| मेरी जितनी भी हिट फिल्में थी आप सबको उठाकर देख लीजिये वो फिल्में अच्छी थी| उनमें से आप एक फिल्म उठाकर कह दीजिये कि भाई ये फिल्म कितनी गन्दी ही लेकिन आपके वजह से कितना धंधा की कि हम दस दफ़ा देखने गए| बड़ा धंधा हुआ आपकी वजह से| मेरी वजह से फिल्म हिट नहीं हो रही है| फिल्म राजू हिरानी की वजह से हिट हो रही है| एक समय के बाद मैं कंट्रीब्युट कर रहा हूँ| क्योंकि मैं बिग स्टार हूँ मुझे वीकएंड मिल रहा है| ओपनिंग दे रहा हूँ मैं आपको|क्रिएटिवली मैं जो काम कर रहा हूँ वो मेरा इनपुट है| उसके आगे वो मेरी फिल्म नहीं है| इसके अलावा अगर आपको किसी और का नाम लेना है तो ये राइटर डायरेक्टर की फिल्म है| कि ये नितीश की फिल्म है उसने बनाई भी है और लिखी भी है तो अगर किसी एक इंसान को क्रेडिट मिलना चाहिए तो वो नितीश है मैं नहीं|”

खैर, क्या आप आमिर खान की बात से सहमत हैं? नीचे कमेंट्स में बताइए|

अद्वैत चंदन द्वारा लिखित और निर्देशित “सीक्रेट सुपरस्टार”, आमिर खान, किरण राव, ज़ी स्टूडियोज और आकाश चावला द्वारा निर्मित है। फ़िल्म इस दीवाली 19 अक्टूबर पर नज़दीकी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

 

 

 

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

View Comments (1)