बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान सत्यमेव जयते नाम का एक शो होस्ट करते हैं| इस शो में वो भारत के तमाम सामाजिक मुद्दों के बारे में खुलकर बात करते हैं और उस परेशानी का हल भी निकालते हैं| लेकिन इस शो को होस्ट करना आमिर खान के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था| आमिर खान ने इस बात का खुलासा किया है कि उनके लिए सत्यमेव जयते की शूटिंग करना एक ऐसा “दर्दनाक” अनुभव था, जिसके लिए उन्हें पहले सीज़न के खत्म होने के बाद एक डॉक्टर से परामर्श करना पड़ा था। बता दें यह शो देश में कन्या भ्रूण हत्या, बाल यौन शोषण से लेकर ऑनर किलिंग तक के संवेदनशील सामाजिक मुद्दों पर बात करती है|
आमिर खान ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “पहले सीज़न की उस पूरी जर्नी में जाना मेरे लिए बहुत दर्दनाक था। इस हद तक कि मैं इमोशनली भंगुर हो गया था, मैं बहुत बुरी हालत में था। यहां तक कि साल के अंत में मैं बाहर भी नहीं निकल रहा था| बिना कारण के भी मुझे रोना आ जाता था|”
ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के एक्टर आमिर खान ने कहा कि इस वजह से वो बहुत परेशान हो गए थे और लोगों की भावनात्मक उथल-पुथल को सुनकर उससे खुद को दूर करने में समर्थ नहीं थे| आमिर खान ने कहा, “मैं एक भावनात्मक मलबे में फंस गया था। मुझे डॉक्टर से भी कुछ मदद मिली। ऐसा करना बहुत कठिन था क्योंकि मैं लोगों के इमोशनल ट्रॉमा को सुनने के बाद उससे खुद को अलग नहीं कर पाता था| मैं ऐसा करने में सक्षम नहीं हूं।”
जब सत्यमेव जयते पर आये मेहमानों में से एक ने बताया कि कैसे उसने अपने बेटे को एक रोड रेज में खो दिया था| उस रोड रेज़ में उसके बेटे को पीट-पीटकर मार डाला गया था| आमिर ने कहा कि इसे सुनने के बाद वो अपने बेटे जुनैद के बारे में सोचने लगे। उन्होंने कहा, “मैं सोच रहा था कि अगर कोई मेरे बेटे के साथ ऐसा करेगा तो मुझे कैसा लगेगा? मैं हमेशा अपने आप को उस व्यक्ति के जूते में रखता था। इस वजह से , इसने इमोशनली मुझ पर बड़ा असर किया|”
53 वर्षीय दंगल स्टार ने कहा कि इस शो की वजह से वो एक बेहतर इंसान बन पाए| यहां देखिये आमिर खान के कुछ ट्वीट्स-
देखिये हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो-