फिल्म ‘आशिकी’ (Aashiqui) ने रातोंरात एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) को स्टार बना दिया था. अनु ने इस फिल्म के जरिए लोगों का दिल जीत लिया. साल 1990 में आई इस फिल्म में उनके साथ एक्टर राहुल रॉय नजर आए थे. दोनों की जोड़ी, फिल्म की कहानी, फिल्म के गाने सभी सुपरहिट रही. आज भी अनु-राहुल की जोड़ी को याद किया जाता है. अनु ने ‘आशिकी’ के बाद कुछ फिल्मों मे काम किया फिर स्प्रिचुअल वजहों से बॉलीवुड से नाता तोड़ लिया. वहीं लंबे समय बाद अनु रियलिटी सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) के मंच पर नजर आईं थी. लेकिन अब उन्होंने शो को लेकर खुलासा किया है. यह भी पढ़ें: HBD Meenakshi Sheshadri: जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर के अलावा कुमार सानू संग थे मीनाक्षी शेषाद्रि के अफेयर के चर्चे
अनु अग्रवाल ने किया खुलासा
दरअसल, अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने एक ऑनलाइन पोर्टल से बात करते हुए कई खुलासे किए. उन्होंने कहा कि ‘मैं शो के दौरान राहुल रॉय के ठीक बगल में बैठी थी और उन्होंने मुझे फ्रेम से बाहर कर दिया. थैंकफुली मैं एक सन्यासी हूं. मुझे किसी तरह का ईगो नहीं है, लेकिन इस घटना ने मुझे दुखी कर दिया. मैंने दुनिया भर में इंस्पिरेशनल टॉक किए हैं. मैं एक टेड स्पीकर हूं और अनु अग्रवाल फाउंडेशन (AAF) चलाती हूं, मुझे आत्म निर्भर पुरस्कार भी मिला है’.
फ्रेम से बाहर कर दिया गया
अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने आगे कहा ‘मैं यंग टैलेंटेड सिंगर्स से मिली और मैंने काफी कुछ बोला लेकिन टेलीकास्ट के दौरान एक शब्द भी नहीं दिखाया गया. मैं धाराप्रवाह हिंदी बोलती हूं. मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है, इसलिए मैंने इसे छोड़ दिया. मैं किसी तरह का बचाव नहीं करना चाहती और मैं सोनी, एडिटर या किसी को भी दोष नहीं देना चाहती’. यह भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया जल्द करने वाली हैं शादी, सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया अपने प्रिंस चार्मिंग का लुक!
बता दें कि फिल्म के सिंगर कुमार सानू के साथ ‘आशिकी’ के लीड एक्टर्स ‘इंडियन आइडल 13’ के मंच पर पहुंचें हुए थे. जहां खूब मस्ती-मजाक हुआ साथ ही आशिकी के गाने कंटेस्टेंट्स ने गाए. देखा जाए तो महेश भट्ट ने इसी फिल्म से अनु अग्रवाल और राहुल रॉय जैसे फ्रेश सितारों को लॉन्च किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: