अभय देओल अपनी शर्टलेस फोटो की वजह से हुए ट्रोल, यूजर्स ने कहा बूढ़ा-घने बालों वाला, एक्टर ने दिया करारा जवाब

अभय देओल (Abhay deol Trolled) ने अपनी शर्टलेस तस्वीरों का का एक कोलाज शेयर किया है। कोलाज में उनके लुक पर दिए कमेंट का एक स्क्रीनशॉट भी है। इस स्क्रीनशॉट में एक यूजर ने लिखा,'तुम्हारे छाती पर काफी बाल है, जिससे तुम काफी पुराने (उम्रदराज) दिखते हैं।

इस फोटो को लेकर ट्रेलर हुए अभय देओल। (फोटोः इंस्टाग्राम)

एक्टर अभय देओल भले ही अभी फिल्मों से दूर हैं, लेकिन इन दिनों किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। अभय देओल (Abhay Deol Shirtless Photo ) ने अपनी शर्टलेस तस्वीरों का का एक कोलाज शेयर किया है। कोलाज में उनके लुक पर दिए कमेंट का एक स्क्रीनशॉट भी है। इस स्क्रीनशॉट में एक यूजर ने लिखा,’तुम्हारे छाती पर काफी बाल है, जिससे तुम काफी पुराने (उम्रदराज) दिखते हैं।’ वहीं, दूसरे यूजर्स ने लिखा अभय देओल की इस फोटो पर एक और यूजर ने कमेंट किया,’मैं बता देता हूं मेरी मौत की वजह ये वजह होगी।’

अभय देओल (Abhay Deol) ने इस कमेंट पर काफी शानदार दिया है। एक्टर ने कोलाज में शामिल स्क्रीनशॉट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और इस कमेंट फोटो के कैप्शन में भी लिखा। इस कमेंट पर अभय देओल कहा कि ये कमेंट उन्हें हंसी दिलाता है। उन्होंने कहा कि वह अपना रैजर खो चुके हैं। उन्होंने हैशटेग के साथ लिखा,’ये कमेंट मुझे हंसी दिलाता है। मेरा रैजर खो चुका है। उम्र बढ़ने को रोकने से मैं रोक नहीं सकता। अब अपनी बारी का इंतजार करो।’

यहां देखिए अभय देओल का इंस्टाग्राम पोस्ट- 

इन लोगों ने किया अभय देओल का सपोर्ट

मॉडल और एक्ट्रेस डायंड्रा सोरेस (Diandra Soares) ने अभय देओल की इस पोस्ट पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा,’हा हा हा हा तुम बहुत ही क्यूट लग रहे हो। कमेंट और तुम हॉट हो।’ ब्यूटी कंटेस्टेंट विनर सुशांत दिवगिकर ने भी एक्टर की पोस्ट पर कमेंट किया,’मुझे माफ करना, लेकिन मुझे लगता है कि तुम बहुत ही हॉट हो।’ एक्ट्रेस प्रणति राय प्रकाश ने लिखा,’आप बहुत ही हैंडसम हैं। मुझे बालों वाली छाती पसंद है। यह एक नैचुरल चीज है।’

जानिए अभय देओल मिथिला पारकर के साथ नेटफ्लिक्स के किस वेब सीरीज में आएंगे नजर…

यहां देखिए अभय देओल की जंगल क्राइ का ट्रेलर…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।