Nav Durge Namo Namah Navratri Song 2022: ‘हर हर शंभू’ गाने से सोशल मीडिया पर धूम मचाने वालीं सिंगर अभिलिप्सा पांडा (Abhilipsa Panda) अब नवरात्रि में अपने नए देवी गीत से एक बार फिर से अपनी आवाज का जादू चलाने के लिए तैयार हैं. अभिलिप्सा का सावन सॉन्ग हर हर शंभू बेहद पॉपुलर हुआ था, तो इस गाने को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी देखने को मिली थी. वहीं अब अभिलिप्सा नया देवी गीत लेकर आई हैं.
अभिलिप्सा पांडा (Abhilipsa Panda) अपने फैंस सरप्राइज देते हुए एक नया नवरात्रि देवी लेकर आ रही हैं. नवरात्रि शुरू होने से पहले ही इस देवी गीत की गूंज सुनने को मिल रही है. इस गाने का नाम है ‘नव दुर्गे नमो नमः’. सिंगर अभिलिप्सा ने अपना ये गाना 25 सितम्बर को रिलीज किया है. ‘हर हर शंभू’ (Har Har Shambhu) के बाद अब अभिलिप्सा पांडा को अपने नए गाने से भी काफी उम्मीदें हैं.
यह भी पढ़े: Brahmastra: ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर ने नहीं ली कोई फीस, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान !
यह भी पढ़े: ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमिक्स बनाना नेहा कक्कड़ पर पड़ा भारी, अब फाल्गुनी पाठक ने भी निकाली अपनी भड़ास !
अभिलिप्सा पांडा (Abhilipsa Panda) के नए नवरात्रि देवी गीत (Navratri Devi Geet) ‘नव दुर्गे नमो नमः’ को भक्ति दर्शन यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वीडियो में बंगाली टच देखने को मिल रहा है. कुछ डांसर हाथ में दीपक लिए डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं अभिलिप्सा पांडा हाथ जोड़े लहंगा-चोली में खड़ी हैं. उन्होंने बाल खुले हुए रखे हैं और हैवी मांग टीका और ईयररिंग्स से लुक को कम्प्लीट किया हुआ है.
बात करते हैं सिंगर अभिलिप्सा पांडा (Abhilipsa Panda) की जो उड़ीसा की रहने वाली हैं. अभिलिप्सा के पिता एक रिटायर्ड फौजी हैं और उनकी मां टीचर हैं. सिंगिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए अभिलिप्सा को उनके परिवार का पूरा सपोर्ट मिला है. बता दें कि अभिलिप्सा को कला विरासत में मिली है. उनके दादा वेस्टर्न उड़ीसा के जाने माने कथाकार रहे.
यह भी पढ़े: HBD Rajesh Khattar: अपने करियर में ऊचाइयां छुने वाले राजेश खट्टर ने की थी शाहिद कपूर की मां से शादी!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: