Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हाल ही में अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और बेटी आराध्या (Aaradhya) संग कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) में शामिल हुए। वहीं शनिवार को ये कपल वापस मुंबई लौट आया है। भारत आने के बाद अभिषेक को एक बुरी खबर का सामना करना पड़ा। जिसे सुन उनका दिल टूट गया। अब सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना दर्द बयां किया है।
अभिषेक बच्चन ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने इस करीबी के लिए लंबा-चौड़ा इमोशनल नोट लिखा है। ये करीबी और कोई नहीं, उनके सूट स्टाइलिश अकबर शाहपुरवाला थे। वो अमिताभ बच्चन के भी सूट सिलते थे। अकबर बच्चन परिवार के लिए कई सालों से काम कर रहे थे।
अभिषेक ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘अत्यंत दुखद समाचार पर घर लौटा। फिल्मी जगत के एक सच्चे दिग्गज अकबर शाहपुरवाला का निधन हो गया। मैं उन्हें अक्की अंकल के नाम से बुलाता था। जहां तक मुझे याद है उन्होंने मेरे पिता के कॉस्ट्यूम और उनके ज्यादातर सूट सिले थे। जब मैं छोटा था, मेरा पहला सूट (जो आज भी मेरे पास है) उन्होंने कट करके सिला था, जो मैंने रिफ्यूजी के प्रीमियर पर पहना था। अगर आपके कॉस्ट्यूम और सूट Kachins और Gabana ने बनाए होते तो आप स्टार बनकर उभरते। यही उनका प्रभाव और प्रतिष्ठा थी।’
इसी के साथ ही अभिषेक (Abhishek Bachchan) ने आगे लिखा है ‘अगर वो आपके सूट पर्सनली कट करते थे, तो आपसे बहुत प्यार करते थे। उन्होंने हमेशा मुझसे कहा कि सूट काटना सिर्फ सिलाई नहीं है, ये एक भावना है। जब तुम मेरे सूट पहनते हो तो हर एक स्टिच (टांका) प्यार से बनाया जाता है और मेरा आशीर्वाद होता है। मेरे लिए वो दुनिया के सबसे अच्छे सूट बनाने वाले थे।
अक्की अंकल आपने मेरे लिए जो सूट बनाया, आज रात मैं वही पहनूंगा। मैं उसे पहनकर धन्य महसूस करूंगा। आपकी आत्मा को शांति मिले।’ अभिषेक ने जो फोटो शेयर की है, उस पर कॉस्ट्यूम पर अकबर लिखा हुआ है।
Kanika Kapoor ने शेयर की अपनी शादी की तस्वीरें, ब्राइडल लुक में दिखी ग्लैमरस
बॉलीवुड और टीवी की अन्य ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें: