फिल्म संजू के इस सीन पर भड़का गैंगस्टर अबू सलेम, फिल्मकारों को भेजा कानूनी नोटिस

गैंगस्टर अबू सलेम ने संजू से इस 'सीन' को हटाने की मांग करते हुए भेजा नोटिस

गैंगस्टर अबू सलेम ने संजू से इस 'सीन' को हटाने की मांग करते हुए भेजा नोटिस

मुंबई में साल 1993 के बम धमाका मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे गैंगस्टर अबू सलेम ने फिल्म ‘संजू’ के फिल्मकारों की मुश्किलें बढ़ा दी है| उसने सभी को कानूनी नोटिस भेजा है| उसने अपने इस नोटिस में दावा किया है कि बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू में उसके खिलाफ ‘दुर्भावनापूर्ण’ और ‘अपमानजनक’ कमेंट्स किये गए है| सलेम के वकील प्रशांत पांडे ने हाल में ‘संजू’ के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, को-प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा के साथ-साथ प्रोडक्शन हाउस राजकुमार हिरानी फिल्म्स, विनोद चोपड़ा फिल्म्स एवं फॉक्स स्टार स्टूडियोज को नोटिस भेजा हैं|

नोटिस में राजकुमार हिरानी समेत सभी पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि दत्त की जीवनी आधारित फिल्म में माफिया के खिलाफ ‘बेबुनियाद, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक टिप्पणियां’ की गई हैं| यही नहीं बल्कि फिल्म के एक सीन के बारे में बताते हुए कहा गया है कि, ‘फिल्म का एक सीन, जिसमें रणबीर कपूर (दत्त की भूमिका में) देश में 1993 में सांप्रदायिक तनाव के दौरान हथियार और गोलाबारूद रखने के बारे में इकबालिया बयान देते हैं, यह मेरे मुवक्किल (सलेम) को बदनाम करने वाला है, क्योंकि जैसा फिल्म में दिखाया गया है, उस तरह से मेरे मुवक्किल ने कभी दत्त को हथियार एवं गोलाबारूद की आपूर्ति नहीं की|’

​अबू सलेम के वकील ने नोटिस में दावा किया गया है कि दत्त को हथियार एवं गोलाबारूद आपूर्ति करने में सलेम का कोई लेना देना नहीं है और फिल्म में लगाये गए ‘बेबुनियाद’ आरोपों से सलेम की ‘प्रतिष्ठा को ठेस’ पहुंची है| वकील ने इस नोटिस के जरिये फिल्मकारों से फिल्म का वो हिस्सा हटाने को कहा है| कानूनी नोटिस मिलने के 15 दिन के अंदर फिल्म से वो सीन हटाने को कहा गया है| वकील ने कहा, ‘इसमें नाकाम रहने पर मेरे मुवक्किल ऐसे अनुचित काम के लिए उचित कानूनी कार्रवाई कर सकता है|’

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।