चेन्नई के ईवीपी स्टूडियो के सेट पर मौजूद क्रेन में क्रैश होने के वजह से फिल्म इंडियन 2 (Indian 2) के असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही 10 लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है। बता दें, जिस समय यह हादसा हुआ उस समय एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) भी सेट पर मौजूद थे।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देर रात कमल हासन भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। हादसे में मधु (29) (डायरेक्टर शंकर के पर्सनल डायरेक्टर), कृष्णा (34) (असिस्टेंट डायरेक्टर) और एक स्टाफर चंद्रन (60) की मौत हो गई। बता दें कि इस फिल्म को एस शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया था।
ANI रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ‘तमिल नाडु: ‘कल रात चेन्नई के पास फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म इंडियन 2 (Indian 2) के सेट पर एक क्रेन के गिरने से 3 मृत और लगभग 10 घायल हो गए है। घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। पूनमल्ली में ईवीपी फिल्म सिटी के दृश्य, जहां घटना हुई।’
Tamil Nadu: 3 dead and around 10 injured after a crane collapsed on the set of movie Indian 2, during the shooting of the film near Chennai, last night. Injured persons were shifted to a hospital. Visuals from EVP Film City in Poonamallee, where the incident took place. pic.twitter.com/C2l3YsLk8E
— ANI (@ANI) February 20, 2020
इंडियन 2 में कमल हासन ने एक बुजुर्ग का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म में कमल हासन की 1996 में आई फिल्म इंडियन का सीक्वल बताई जा रही है।
#UPDATE Chennai: Madhu (Personal Assistant to Director Shankar), Krishna (Assistant Director) and a staffer Chandran, have lost their lives in the incident. https://t.co/VpjDmRd9pU
— ANI (@ANI) February 19, 2020
रिपोर्ट के मुताबिक, कमल हसन की ये आखरी होगी क्योंकि उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह अब कोई फिल्म नहीं करेंगे। उन्होंने ऐसा राजनीति में बढ़ रही उनकी सक्रियता के चलते कहा था।
देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो