बॉलीवुड के एक्टिंग गुरु रोशन तनेजा का निधन, शबाना आजमी और अनिल कपूर सहित कई कलाकारों को सिखाई एक्टिंग

बॉलीवुड में कई बड़े एक्टर-एक्ट्रेस को एक्टिंग सिखाने वाले कलाकार रोशन तनेजा (Roshan Taneja Passed Away) का शुक्रवार रात निधन हो गया। उन्होंने एक्ट्रेस शबाना आजमी, जया बच्चन, अनिल कपूर, नसीरुद्दीन शाह और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे बड़े कलाकारों को एक्टिंग सिखाई।

एक्टिंग गुरू रोशन तनेजा। (फोटोः ट्वविटर)

बॉलीवुड में कई बड़े एक्टर-एक्ट्रेस को एक्टिंग सिखाने वाले कलाकार रोशन तनेजा (Roshan Taneja Passed Away) का शुक्रवार रात निधन हो गया। उनके बेटे रोहित तनेजा ने आज सुबह इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्ट्रेस शबाना आजमी, जया बच्चन, अनिल कपूर, नसीरुद्दीन शाह और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे बड़े कलाकारों को एक्टिंग सिखाई। वह 87 साल के साथ थे।

रोशन तनेजा के बेटे रोहित तनेजान एक मीडिया एजेंसी को बताया,’मेरे पिता का निधन बीती रात (शुक्रवार) रात 9 बजे हुआ। वह लंबे समय अपनी बीमारी का ईलाज करवा रहे थे। वह सोये हुए थे, जब उनकी मौत हुई।’ आज शाम 4.30 बजे उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज वेस्ट स्थित एक इलेक्ट्रोनिक क्रिमेटोरियम में हुआ। रोशन तनेजा के दो बेटे हैं। एक नाम रोहित तनेजा और दूसरे का नाम राहुल तनेजा है। उनकी पत्नी का नाम मिथिका तनेजा है।

एफटीआईआई में पढ़ाया

रोशन तनेजा को देश में ‘एक्टिंग मैथेड के पायनियर’ (Pioneer Of Method Acting) के रूप में जाना जाता है, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें काफी सम्मान दिया गया। वह 1960 के दशक से लोगों को एक्टिंग की ट्रेनिंग दे रहे थे। पहले उन्होंने पुणे में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) और बाद में मुंबई में अपने प्राइवेट ‘रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग’ में लोगों को एक्टिंग की ट्रेनिंग दे रहे थे।

शबाना आजमी ने जताया दुख

एक्ट्रेस शबाना आजमी  ने उनके निधन पर दुख जताया है।उन्होंने ट्विटर पर लिखा “बीती रात को रोशन तनेजा के निधन की दुखद खबर मिली। वह एफटीआईआई में मेरे गुरु और इकलौते ऐसे इंसान थे, जिनके मैं पैर छूती थी।

यहां देखिए शबाना आजमी का ट्विट

फिल्म ‘विरासत’ में अनिल कपूर के साथ नजर आ चुकी एक्ट्रेस पूजा बत्रा अब दिखती हैं ऐसी

यहां देखिए कादर खान के निधन की खबरों पर उनके बेटे का रिएक्शन…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।