Palghar Mob Lynching Case: मुंबई के पालघर (Palghar) जिले में चोरी के शक में ग्रामीणों ने 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी इसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। वहीं मामले को बढ़ता देख कासा पुलिस ने जल्द कार्रवाई करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर अभी तक 110 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बेरहमी से की गई हत्या पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आरहे है जिसमे अनूप खेर का नाम भी शामिल है।
बता दे, अनुपम खेर ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा- ‘पालघर में तीन साधुओं की मॉब लिंचिंग होना काफी दुखी करने वाला और भयभीत करने वाला है। आखिर तक वीडियो नहीं देख पाया। ये क्या हो रहा है? ये क्यों हो रहा है। ये मानवता का जघन्य अपराध है।’ हलाकि यह पहली बार नहीं है जब अनुपम खैर ने किसी घटना पर आवाज उठाई है। एक्टर अक्सर सामाजिक मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते नजर आते है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती है।
यह भी पढ़े: पालघर में हुई साधुओं की हत्या पर फरहान अख्तर ने दी प्रतिक्रिया, कहा- हत्यारों को गिरफ्तार कर…
HORRIFIED AND DEEPLY DEEPLY SADDENED at the #PalgharMobLynching of three sadhus. Couldn’t watch the video till the end. ये क्या हो रहा है? ये क्यों हो रहा है। मानवता का जघन्य अपराध है ये।
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 19, 2020
बता दें पालघर (Palghar) में गुरुवार रात जिले के कासा पुलिस थाना इलाके में ग्रामीणों ने चोरी के शक में 3 लोगों की हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में चोरों के घूमने की अफवाह थी। रात 10 बजे के करीब खानवेल मार्ग पर नासिक की तरफ से आ रही गाड़ी में 3 लोग थे गांव वालों ने रोका और फिर चोर होने की शक में पत्थरों से हमला कर दिया। इन तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: