हैप्पी बर्थडे देवानंद: काले सूट वाले रंगीन मिजाज ‘कातिल’ हीरो का फिल्मी सफर

सदाबहार अभिनेता देव आनंद ने ब्लैक एंड व्हाइट से लेकर कलर सिनेमा तक शानदार अभिनय किया...

  |     |     |     |   Updated 
हैप्पी बर्थडे देवानंद: काले सूट वाले रंगीन मिजाज ‘कातिल’ हीरो का फिल्मी सफर

बॉलीवुड अभिनेता देव आनंद की आज 95वीं बर्थ एनिवर्सरी है। अभिनेता देव आनंद ब्लैक एंड व्हाइट से लेकर कलर सिनेमा तक का शानदार सफर हमेशा याद रहेगा। देवानंद अपने दिलफेंक अंदाज, जिंदादिली, कातिलाना मुस्कान और मिश्री घुले बोल के लिए आज भी हमारे जेहन में जिंदा हैं। इतनी खूबियों के बाद भी देव साहब अपनी महबूबा को इजहार तक नहीं कर पाए और जीनत अमान कभी इनकी नहीं हो पाई। जिनके काले सूट पर लड़कियां जान छिड़कती थी और आखिरकार कोर्ट ने बैन तक लगा दिया फिर भी जीनत अमान इन पर फिदा नहीं हुई। ये प्रेम कहानी ही नहीं देव आनंद के जीवन का हर पल बेहद ही रोचक व दिलचस्प है।

‘पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले…’, ‘ख्वाब हो या तुम कोई हकीकत…’, ‘हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया…’ जैसे सदाबहार गानें और देवानंद साहब का अंदाज भला किसे याद नहीं। शायद आप भी इन गानों को गुनगुनाते होंगे। ये गानें तो हमारे जेहन में है लेकिन ऐसे हजारों गानें होंगे जो कि उन्होंने हिंदी सिनेमा को दिया। सैकड़ों फिल्मों में काम कर अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले इस अभिनेता के सफर आइए नजर डालते हैं और उनके लम्हों को महसूस करते हैं।

देव साहब की महबूबा और हीट फिल्म…
देव साहब ने अपनी एक किताब में अपने प्यार का जिक्र किया था। इनकी किताब में लिखा है कि जीनत अमान को बेइंतहा प्यार करते थे। लेकिन कभी इजहार नहीं कर पाए। हाालंकि एक बार प्रपोज करने वाले भी थे लेकिन राज कपूर ने सारे किए कराए पर पानी फेर दिया था। 1971 में देव आनंद और जीनत अमान की फिल्म ‘हरे राम हरे कृष्ण’ सुपरहिट रही और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान देव साहब जीनत अमान को दिल दे बैठे थे।

देव साहब और जीनत अमान का वीडियो देखें…

देश की आजादी से पहले की वो फिल्म…
देश अभी आजाद नहीं हुआ था। 1946 में देवानंद की पहली फिल्म ‘हम एक हैं’ पर्दे पर आ चुकी थी। इसके साथ ही इन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी। करीब साठ साल के फिल्मी करियर में देव साहब ने सौ से ज्यादा फिल्में की। इतना ही नहीं अभिनेता के अलावा फिल्म निर्माता और निर्देशन के तौर भी सफल साबित हुए। अपने नवकेतन फिल्मस के बैनर तले तकरीबन 30 से ज्यादा फिल्में की और 19 फिल्मों का निर्देशन भी किया।

श्रीदेवी की तरह हुई मौत…
देव आनंद ने श्रीदेवी की तरह ही हमें अलविदा कहा था। 3 दिसंबर, 2011 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी। लंदन के एक होटल में उनकी मृत्यु हुई थी। दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि देव साहब की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई थी। यानी कि अभी तक हिंदी सिनेमा जगत की दो बड़ी हस्तियों की मौत विदेश में हो चुकी है। इन दोनों की मौत ने देश को झकझोर दिया था।

देव आनंद के सुपरहिट गानें सुनें…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रवि गुप्ता

पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.

ravi.gupta@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply