रईस में शाहरुख़ खान के पिता का किरदार निभाने वाले नरेन्द्र झा का निधन

इस वजह से हुई नरेन्द्र झा की मौत

  |     |     |     |   Updated 
रईस में शाहरुख़ खान के पिता का किरदार निभाने वाले नरेन्द्र झा का निधन
नरेन्द्र झा का निधन मौत की वजह ये

‘घायल वंस अगेन’ और रईस जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाने वाले अभिनेता नरेंद्र झा का निधन हो गया है| उनकी उम्र 55 वर्ष की थी| नरेंद्र झा के निधन की वजह की बात करें तो इसे कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है| नरेंद्र झा का जन्म बिहार के मधुबनी में हुआ था| उन्हें विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हैदर’ और शाहरुख खान की फिल्म “रईस’ में प्रमुख भूमिका निभाने का मौका मिला था| इसके अलावा उन्होंने इमरान हाश्मी और विद्या बालन की फिल्म हमारी अधूरी कहानी, ह्रितिक रोशन की फिल्म मोएनजोदाड़ो, शोरगुल और जॉन अब्राहम की फिल्म फोर्स-2 में भी दमदार भूमिका निभाने का मौका मिला था|

सिर्फ फिल्में ही नहीं बल्कि नरेन्द्र झा को टीवी पर पौराणिक सीरियल रावण की भूमिका निभाने का अवसर मिला था| जिसे लोगों ने बहुत ही पसंद किया था|

नरेंद्र झा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 1992 में एसआरसीसी में एक्टिंग में डिप्लोमा कोर्स में अपना दाखिला करवा लिया था| उन्हें म जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया था| लेकिन दिल्ली उन्हें ज्यादा दिनों तक नहीं भायी और उन्होंने दिल्ली छोड़ मुंबई आने का फैसला किया| मुंबई आने के बाद जैसे उनकी किस्मत खुल गयी| एक के बाद एक उन्हें मॉडलिंग के कई ऑफर मिलने लगे| मॉडलिंग के साथ उन्होंने टीवी पर कई शो में कई प्रकार की भूमिकाएं की| इस तरह उन्होंने लगभग 20 टीवी शो में किये| यहाँ तक कि उन्हें श्याम बेनेगल की फिल्म नेताजी सुभाष चंद्र बोस में भी अहम किरदार निभाने का मौका मिला| इसके अलावा ‘संविधान’ में उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना का किरदार किया था|

उनके जाने के बाद सभी को गहरा धक्का लगा है-

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply