अभिनेता प्रकाश राज लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 2019, ट्विटर पर लिखा- अबकी बार जनता की सरकार

फिल्मों में कभी हीरो तो कभी विलेन के रोल में नजर आने वाले अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर एक ऐलान कर राजनीतिक पार्टियों की नींद उड़ा दी है।

नए साल पर अभिनेता प्रकाश राज ने एक ऐलान कर सभी को चौंका दिया।

दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) ने नए साल के मौके पर एक बड़ा ऐलान किया है। अभिनेता राजनीति में आएंगे और आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘सभी को नए साल की शुभकामनाएं। एक नई शुरुआत, ज्यादा जिम्मेदारी। आपके सहयोग से आगामी लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरूंगा. सीट की जानकारी जल्द ही दे दी जाएगी. अबकी बार जनता की सरकार.’

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से मोदी सरकार की आलोचना करते रहते हैं। पिछले साल जनवरी में उन्होंने कहा था, ‘मैं हिन्दू विरोधी नहीं हूं। मैं केवल मोदी विरोधी हूं। आलोचक कहते हैं कि मैं हिन्दू विरोधी हूं जबकि मैं कहता हूं कि मैं मोदी, शाह और हेगड़े विरोधी हूं।’

प्रकाश राज (Prakash Raj) ने कुछ महीनों पहले कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने की वजह से उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया है। अभिनेता ने पत्रकार गौरी लंकेश (Gauri Lankesh) हत्याकांड की जांच को लेकर भी केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे। सितंबर 2017 में गौरी की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

गौरतलब है कि पिछले साल अभिनेता कमल हसन (Kamal Haasan) ने भी राजनीति में आने का ऐलान किया था। फरवरी 2018 में उन्होंने अपनी पार्टी ‘मक्कल नीधि मय्यम’ का गठन किया। उनकी पार्टी के नाम का मतलब है ‘जन न्याय का केंद्र।’ पार्टी के गठन के समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी वहां गए थे।

दूसरी ओर साउथ के एक और सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) भी राजनीति में आने का मन बना चुके हैं। पार्टी बनाने के ऐलान के समय रजनीकांत ने कहा था कि उनकी पार्टी के तीन मंत्र होंगे- सच्चाई, मेहनत और विकास। राजनीति की दशा काफी खराब हो गई है। सारे राज्य तमिलनाडु का मजाक बना रहे हैं। अगर वह राजनीति में नहीं आते हैं तो यह लोगों के साथ धोखा होगा।

देखें प्रकाश राज की तस्वीरें…

देखें ये वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।