राजपाल यादव ने जेल से निकलने के बाद पहली बार शेयर की अपनी दिल की बात, कहा-लोगों ने मेरे विश्वास का फायदा उठाया

राजपाल यादव कुछ वक्त पहले ही तीन महीने की सजा काटकर जेल से बाहर निकले थे। हाल ही में इस एक्टर ने अपने इंटरव्यू में अपनी दिल की बात शेयर की है। उन्होंने जेल के अनुभव से लेकर जिंदगी से जुड़ी कई दिल छू लेने वाली बातें बताई।

राजपाल यादव(फोटो:इंस्टाग्राम)

एक्टर राजपाल यादव कुछ वक्त पहले ही तीन महीने की सजा काटकर जेल से बाहर निकले थे। आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें 5 करोड़ रुपये का लोन न चुकाने की वजह से तीन महीने की सजा सुनाई थी। इस फैसले के तुरंत बाद ही पुलिस ने राजपाल यादव को हिरासत में ले लिया था। इस एक्टर और उनकी पत्नी साल 2010 में अपनी फिल्म ‘अता पता लापता’ के लिए यह लोन लिया था। इसका वक्त से भुगतान न कर पाने की वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा था।

जेल से बाहर आने के बाद पहली बार हाल ही में इस एक्टर ने जूम टीवी के साथ अपने इंटरव्यू में अपनी दिल की बात शेयर की है। उन्होंने बात करते हुए कहा, ‘मुझे लोगों के साथ मिलना-जुलना पसंद है। जब मैं अपने गांव जाता हूं या शूट भी करता रहता हूं, तो मैं अपने आस-पास की चीजों को ध्यान से देखता और समझता हूं। कभी भी जो अच्छी चीज हो उसे थोड़ा अब्जॉर्ब करूं, गलत चीजों को रिफलेक्ट करूं और अच्छी चीजों में अपना योगदान थोड़ा अच्छा करूं।’

आगे राजपाल यादव बात करते हुए कहा, ‘अगर लोगों को लगता है कि अब मेरी जिंदगी खत्म हो गई है, तो मेरा सोचना है कि मुझे अब अपनी क्रिएटिविटी दिखानी होगा ताकि लोगों को पता चले मैं जिंदा हूं। मेरा मानना है कि अगर मुझे यहां रहना है तो मुझे कुछ क्रिएटिव करना होगा जो मुझे फायदा पहुंचाए। कोशिश करता हूं कि लोगों को जो अच्छा लगे वो दूसरे से सीखें और समझें। मैं कई कल्चरल प्रोग्राम में हिस्सा लेता हूं। किसी के मुसीबतों को मैं कम नहीं कर सकता, लेकिन कम से कम उनका ब्लड सर्कुलेशन ही अच्छा रहे, ताकि वो अच्छे से रहे।’

अपने जेल से जुड़े अनुभव के बारे में बात करते हुए इस एक्टर ने बताया, ‘मुझे यहां अच्छे कैरेक्टर का सर्टिफिकेट मिला। उन्होंने इसे देते वक्त कहा कि यहां बहुत सारे लोग आए, लेकिन राजपाल के अनुशासन से बहुत खुश हैं हम। मुझे खुशी है कि मेरी वजह से वहां किसी को परेशानी नहीं हुई।’ उन्होंने आगे बात करते हुए बताया, ‘मैं अपने लोगों पर अंधा विश्वास करता हूं। बाकी सातों समंदर धूम रहा हूं। सबका प्यार ही मिला है। जो मुसीबत मिली वो अपने शहर के लोगों से ही मिले हैं। लोगों ने मेरे विश्वास का फायदा उठाया।’

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।