देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन 24 मार्च से लगे लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से देश के आर्थिक व्यवस्था (Economic system) पर इसका खूब असर पड़ा है। इस बीच 1 जून से देश में लॉकडाउन 5 जारी कर दिया गया है। हलाकि इस लॉकडाउन 5 में काफी चीजों पर छूट दी गई है। इंडियन फिल्म इंड्रस्ट्री (Indian Film Industry) में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) द्वारा फिल्मों की शूटिंग 20 जून से दोबारा शुरू होने की ख़बर से लोग काफी खुश हो गए है। ऐसे में कुछ कलाकार ऐसे भी है जिनको अपनी करियर की काफी चिंता हो रही है। दरअसल इसकी वजह है 65 साल के कलाकारों को सुरक्षा की दृष्टि से शूटिंग करने पर रोक लगाना।
इस बीच सीनियर अभिनेता राजा मुराद (Actor Raza Murad) ने कहा, ‘सरकार का ये फैसला बेबुनियाद है, लॉजिकल नहीं है, बिना सिर पैर का है, ये बात बिल्कुल भी प्रैक्टिकल नहीं है। अब आप ही देखिए फिल्मों में हीरो के पिता के रोल के लिए अब आप मास्टर राजू या जुगल हंसराज को बाप या दादा तो नहीं बना सकते हैं उसके लिए एक सीनियर एक्टर ही चाहिए.’
‘हम कोई खिलाड़ी नहीं है जिनका फॉर्म गुजरते वक़्त से साथ ढलता है, हम तो कलाकार है हमारा हुनर तो गुजरते वक्त के साथ और निखरता है। क्या आप अमिताभ बच्चन से कहेंगे की आप काम करना छोड़ दे ,मिथुन चक्रवर्ती से कहेंगे , प्रेम चोपड़ा , शक्ति कपूर से कहेंगे अनिल कपूर से कहंगे की आप काम न करें। या फिर आप श्याम बेनेगल, महेश भट्ट , डेविड धवन से कहेंगे की आप अब फिल्मे न बनाए। ये सविधान में रूलिंग है कि आप किसी को चाहे वो किसी भी उम्र का क्यों न हो आप उसे उसकी रोजी रोटी कमाने से नहीं रोक सकते।
‘आप फिट है की नहीं काम करने के लिए इसका फैसला करने के लिए कोई मेडिकल प्रैक्टिसनर होना चाहिए जो कलाकार की जांच पड़ताल कर उन्हें काम करने के लिए क्लीन चिट दे सके। और अगर कोई सीनियर एक्टर मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ ये दावा करता है कि मैं फिट हूं तो उसे काम करने ही इजाजत मिलनी चाहिए। क्या आप पार्लियामेंट में जा कर कहेंगे की कि सीनियर नेता को इसका हिस्सा नहीं बनना चाहिए, या चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। मेरे हिसाब से ये फिजूल का प्रतिबन्ध है।
सीनियर कलाकारों को काम न करने देने के इस फैसले से मैं सहमत नहीं हूं। कोरोना तो हर उम्र के लोगों को हुआ है, जिनमें बच्चे और बड़े भी हैं। ये फैसला गलत है सरकार को इंडियन फिल्म असोसिएशन की तरफ से लेटर लिखा गया है, जिसमें इस मुद्दे को भी दर्ज करा गया है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: