लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस में शामिल हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar Resigns From Congress) ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने अपना इस्तीफा मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे कहा कि पार्टी उनका गलत इस्तेमाल कर रही है। पार्टी उन्हें कोई बड़ा काम करने से रोक रही है। आपको बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने लोकसभा चुनाव में मुंबई नॉर्थ सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी थीं, लेकिन वह जीत नहीं पाईं। बीजेपी नेता गोपाल शेट्टी ने उन्हें करारी शिकस्त दी। इस हार के बाद से उर्मिता मातोंडकर थोड़ा निराश हुई, लेकिन कांग्रेस से जुड़ी रहीं।
उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) आज मुंबई कांग्रेस को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा, ‘मेरा रानजीतिक और सामजिक संवेदनशीलता पार्टी में रहने की इजाजत नहीं देती क्योंकि पार्टी किसी बड़े लक्ष्य पर काम करने के बजाय पार्टी पॉलिटिक्स के चलते मुझे एक औजार की तरह इस्तेमाल किया गया।’ इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि उनके एक लेटर पर पार्टी की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। यहां तक कि उसे मीडिया में लीक कर दिया गया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी में उनकी इग्नोरेंस की वजह से आहत हूं। उन्होंने कहा कि वह पहले की ही तरह पूरी ईमानदारी से लोगों की सेवा करते रहेंगी।
राहुल गांधी के रहते कांग्रेस में शामिल हुई थीं उर्मिला मातोंडकर
आपको बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने इस साल 26 मार्च को कांग्रेस की सदस्यता ली। कांग्रेस के तत्कालिक अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी में उनका स्वागत किया था। कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद वह कई तरह के विवादों में घिर गई थीं। उन्होंने हिंदू धर्म और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर कई विवादित बयान दिए थे, जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया।
यहां देखिए, सनी देओल, उर्मिला मातोंडकर और स्मृति ईरानी समेत इस चुनाव में किसने मारी बाजी और कौन हारा…