बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस कुमकुम (Kumkum Death) का निधन हो गया है। कुमकुम की 86 साल की थीं। वह लंबे समय से बीमारी का सामना कर रही थीं। मुंबई में लिकिंग रोड पर कभी उनके बंगले का नाम ही कुमकुम हुआ करता था। बाद में उसे तोड़कर बिल्डिंग बना दी गई। कुमकुम ने कई बड़े और हिट फिल्मों में काम किया था। वह किशोर कुमार और गुरु दत्त जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ भी काम कर चुकी थीं।
कुमकुम (Kumkum Death0 ने अपने करियर में करीब 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्हें मिस्टर एक्स इन बॉम्बे (1964), मदर इंडिया (1957), सन ऑफ इंडिया (1962), कोहिनूर (1960), उजाला, नया दौर, श्रीमान फंटूश, एक सपेरा एक लुटेरा में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। वह अपने दौर के कई स्टार्स के संग काम कर चुकी थीं, जिनमें किशोर कुमार और गुरु दत्त का भी नाम शामिल है।
We have lost another gem. I have known her since I was a kid and she was family, a superb artist and a fantastic human being, innalillahe wa innailaihe raajeoon. Rest in peace kunkum aunty 🙏 #ripkumkum #kumkum pic.twitter.com/CT60alQbOC
— Naved Jafri (@NavedJafri_BOO) July 28, 2020
एक्टर जगदीप के बेटे नावेद जाफरी ने ट्वीट कर अभिनेत्री के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा है “हमनें एक और मोती खो दिया। मैं बचपन से इन्हें जानता था। वह हमारे लिए परिवार थीं। एक अच्छी इंसान। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें, कुमकुम आंटी।”
कुमकुम (Kumkum passes Away) ने पहली भोजपुरी फिल्म “गंगा मैया तोहे पियारी चढ़ाईबो” (1963) में शानदार अभिनय किया था। कुमकुम, गुरुदत्त की खोज मानी जाती हैं। गुरुदत्त ने ही अपनी फिल्म आर पार (1954) के गाने “कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर” में मौका दिया।