कोरोना काल में सिनेमा जगत में बुरी खबरों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई बुरी खबर सामने आ ही जाती है। बंगाली और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी ऐक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी (Misti Mukherjee) का शुक्रवार की शाम को बेंगलुरु में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मिष्टी मुखर्जी किडनी से जुड़ी समस्या से जूझ रही थीं। किडनी फेल होने की वजह से ही उनका निधन हो गया।
मिष्टी मुखर्जी ने साल 2013 में फिल्म ‘मैं कृष्णा हूं’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। पिछले कुछ महीनों से मिष्टी किडनी की समस्या को लेकर कीटो डाइट पर थीं। मिष्टी मुखर्जी की फैमिली में उनके पैरंट्स और उनका भाई है।
मिष्टी ने फिल्म ‘मैं कृष्णा हूं’ में डांस नंबर करने के बाद सुर्खियां बटोरीं। वहीँ बाद में मिष्टी डायरेक्टर राकेश मेहता की फिल्म ‘लाइफ की तो लग गई’ में काम किया था। मिष्टी मुखर्जी बोल्ड म्यूजिक और आइटम नंबर्स को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहती थीं। इसके अलावा वह कई बड़ी पार्टीज और इवेंट्स में नजर आती थीं।
कॉन्ट्रोवर्सी से भी मिष्टी का नाता रहा है। साल 2014 में मिष्टी मुखर्जी का एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में नाम आया। इसके बाद मुंबई में उनके घर की तलाशी में कई अश्लील सीडी मिली थीं। इस मामले में उनके पिता और भाई को गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था।
Bigg Boss 14: पहले दिन से कैटफाइट शुरु, आमने सामने आईं जैस्मिन-निक्की, देखें वीडियो