3 मई यानि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर 70 के दशक की एक्ट्रेस मुमताज के गुजरने की खबर आई थी। खबरों के मुताबिक इस एक्ट्रेस ने मुंबई में अंतिम सांस ली। इस पर अफसोस जताते हुए फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने भी ट्विट किया था। कुछ ही वक्त में ये खबर काफी तेजी से फैलने के गई। लेकिन अब बाद अब इस खबर की सच्चाई पता चल चुकी है।
डायरेक्टर मिलाप जवेरी ने ट्विटर पर इस खबर को पूरी तरह बेबुनियाद बताया। उन्होंने अपने ट्विटर पर इसे अफवाह करार देते हुए जानकारी दी है कि ये एक्ट्रेस बिल्कुल स्वस्थ हैं और अभी भी हमारे बीच में ही हैं। उन्होंने अपने इस ट्विट में लिखते हुए कहा है।
मुमताज आंटी को कुछ नहीं हुआ है। वो बिल्कुल स्वस्थ हैं। मैंने उनसे और उनके भतीजे साद रंधावा से बात की है। वो चाहती हैं कि इन अफवाहों पर जल्द से जल्द विराम लगे।
Mumtaz Aunty is alive and absolutely fine. Just spoke to her and @Shaadrandhawa her nephew. She would like for the rumors to stop 🙏 https://t.co/S79v5KEjcD
— Milap (@zmilap) May 3, 2019
आपको बता दें कि मिलाप जावेरी के इस ट्विट के बाद कोमल नाहटा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि मुंबई में कार्डियक अरेस्ट की वजह से मुमताज की मौत हो गई है। उन्होंने अपने इस ट्ववीट में ये भी जानकारी दी थी कि यूएस से उनकी बेटी के आने के बाद एक्ट्रेस का क्रिया-कर्म होगा।
लेकिन अब इस ट्वीट को डिलीट कर उन्होंने अपने नए पोस्ट में मुमताज के सव्स्थ होने की जानाकरी पर खुशी जताई है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में कहा है, ‘मुमताज जी के गुजरने की खबर पोस्ट करने के लिए मैं क्षमा चाहता हूं। आजकल गलत खबर फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से फैलते नजर आ रहे हैं। लेकिन ये खुशी है कि मुमताज जी बिल्कुल सही सलामत हैं।’
वीडियो में देखिए कैसे करीब एक साल पहले भी मुमताज की मौत की खबर कैसे वायरल हुई थी…