Adipurush: आदिपुरुष पर लगा ‘रामायण’ का इस्लामीकरण करने का आरोप, हिन्दू धर्म की भावनाओं को पहुंचाई ठेस

फिल्म (Adipurush) को लेकर विवाद बड़ता ही जा रहा हैं. रामायण पर आधारित यह फिल्म कानूनी पचड़े में भी फंस गई है.सर्व ब्राह्मण महासभा ने गुरुवार को नोटिस जारी कर 'आदिपुरुष' (Adipurush) के निर्देशक ओम राउत को चेतावनी दी है. महासभा द्वारा जारी किये गए इस नोटिस में लिखा है कि या तो फिल्म में दिखाए गए इन विवादित सीन्स को हटा दिए जाए या

  |     |     |     |   Published 
Adipurush: आदिपुरुष पर लगा ‘रामायण’ का इस्लामीकरण करने का आरोप, हिन्दू धर्म की भावनाओं को पहुंचाई ठेस

बॉलीवुड की फेसम एक्ट्रेस कृति सेनन और साउथ के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में कृति सेनन और प्रभास के अलावा सैफ अली खान भी अहम किरदार में हैं. इस फिल्म (Adipurush) को लेकर विवाद बड़ता ही जा रहा हैं. रामायण पर आधारित यह फिल्म कानूनी पचड़े में भी फंस गई है.

Adipurush
Adipurush

ब्राह्मण महासभा ने जारी किया नोटिस

दरअसल, सर्व ब्राह्मण महासभा ने गुरुवार को नोटिस जारी कर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के निर्देशक ओम राउत को चेतावनी दी है. महासभा द्वारा जारी किये गए इस नोटिस में लिखा है कि या तो फिल्म में दिखाए गए इन विवादित सीन्स को हटा दिए जाए या फिर मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ओम राउत को जारी किए गए इस नोटिस में लिखा है, ‘आदिपुरुष (Adipurush) में हिंदू देवी-देवताओं का गलत चित्रण दिखाया गया है. टीजर में किरदारों को चमड़े के कपड़े पहने दिखाया गया है, साथ ही अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया गया है. इसके कारण हिंदूओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.यह भी पढ़ें: Taali Look: मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन अब किन्नर बन कर लौट रही हैं बॉलीवुड में, लुक ने किया सबको हैरान

रामायण का हुआ है इस्लामीकरण

ब्राह्मण महासभा द्वारा भेजे गए इस नोटिस में ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के जरिए मेकर्स पर ‘रामायण’ के इस्लामीकरण का भी आरोप भी लगाया गया है. नोटिस में कहा गया है कि कौन-से हिंदू देवी-देवता दाढ़ी रखते हैं? साथी ही फिल्म पर सवाल उठाते हुए मेकर्स से पूछा गया है, ‘फिल्म में हनुमान जी का लुक इस्लाम से प्रेरित दिखाया गया है. ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) भगवान श्रीराम की रामायण का इस्लामीकरण करती है.’ इसके अलावा ब्राह्मण महासभा ने सैफ अली खान के लुक पर भी सवाल उठाए हैं और कहा है कि इस फिल्म के जरिए समाज में नफरत बढ़ेगी, जो कि देश के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.सर्व ब्राह्मण महासभा ने फिल्म के मेकर्स को सावर्जनिक तौर पर माफी मांगने के लिए कहा है. नोटिस में कहा गया है, ‘या तो आप सावर्जनिक तौर पर माफी मांगे वरना 7 दिनों के बाद आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’यह भी पढ़ें: बैंकॉक में छुट्टियां मना रही हैं प्रिया प्रकाश का बिकिनी में दिखा बोल्ड अंदाज, तस्वीरें देख उड़ाये फैंस के होश

रामायण पर आधारित महाकाव्य-पौराणिक नाटक आदिपुरुष

बता दें ओम राउत का निर्देशन में बनी रामायण पर आधारित महाकाव्य-पौराणिक नाटक ‘आदिपुरुष’  (Adipurush)  में प्रभास राम का किरदार निभा रहे हैं. वहीं कृति सेनन सीता का और , सैफ अली खान लंकापति रावण यानी लंकेश का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म में देवदत्त नागे ने हनुमान और सनी सिंह ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई है. इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं. यह फिल्म अगले साल मकर संक्रांति के मौके पर 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी

यह भी पढ़ें: Throwback: अमिताभ बच्चन के साथ कुली के सेट पर हुए बड़े हादसे की वजह से पुनीत इस्सर को हुआ था भारी नुकसान, छिन गई थी कई फिल्में

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply