Adipurush: ‘आदिपुरुष’ पर बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें, सैफ, प्रभास और कृति के खिलाफ हुआ केस दर्ज; फूंके गए पुतले

फिल्म 'आदिपुरुष (Adipurush)' को लेकर दिल्ली, अयोध्या और वाराणसी सहित कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा हैं. कई जगह फिल्मों के लोगों के पुतले भी फूंके गए हैं. इसके साथ ही फिल्म को बैन किए जाने की मांग की जा रही है. वहीं अब बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उपभोक्ता आयोग में परिवाद दाखिल किया गया है. इसमें फिल्म  (Adipurush) के डायरेक्टर, राइटर और एक्टर्स के साथ ही प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ

बॉलीवुड की फेसम एक्ट्रेस कृति सेनन और साउथ के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) जब से अनाउंस हुई तब से चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म को लेकर विवाद बड़ता ही जा रहा है. ये फिल्म हिंदू पौराणिक तथ्यों पर आधारित है. जो भगवान राम के जीवन को दर्शाती है. लेकिन लोगों फिल्म में कलाकारों के लुक से सहमत नहीं हैं इसे बायकॉट करने की मांग कर रहे है. वहीं अब फिल्म ‘आदिपुरुष’  (Adipurush) के कलाकार सैफ अली खान (Saif Ali Khan), प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के खिलाफ भी केस दर्ज करवा दिया गाया हैं. इसके अलावा फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत और राइटर मनोज मुंतशिर के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया गया हैं.

Adipurush

फिल्म आदिपुरुषके कलाकार के खिलाफ दर्ज

दरअसल, फिल्म ‘आदिपुरुष (Adipurush)’ को लेकर दिल्ली, अयोध्या और वाराणसी सहित कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा हैं. कई जगह फिल्मों के लोगों के पुतले भी फूंके गए हैं. इसके साथ ही फिल्म को बैन किए जाने की मांग की जा रही है. वहीं अब बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उपभोक्ता आयोग में परिवाद दाखिल किया गया है. इसमें फिल्म  (Adipurush) के डायरेक्टर, राइटर और एक्टर्स के साथ ही प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस केस में आज 13 अक्टूबर को सुनवाई थी. यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के बाद एलनाज नौरोजी ने ईरानी महिलाओं के समर्थन में आई नजर, न्यूड होकर शेयर किया वीडियो!

कलाकारो के लुक पर गुस्सा हुए लोग

फिल्म  ‘आदिपुरुष’  (Adipurush) के टीजर देखकर लोगों ने सैफ अली खान के लुक को लेकर नाराजगी जताई हैं. फिल्म में रावण के रोल में नजर आने वाले सैफ अली खान कटे हुए बालों के साथ मूंछ और दाढ़ी में दिखाई दिए. लोगों ने सैफ अली खान के किरदार की तुलना अलाउद्दीन खिलजी से कर दी. इसके अलावा भगवान हनुमान को ‘चमड़े की पोशाक’ में चित्रित किए जाने पर भी आपत्ति जताई हैं. यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत के लिए रखा करवा चौथ का व्रत? लोगों ने कहा- ‘प्यार में पागल है पगली’

रामायण पर आधारित महाकाव्य-पौराणिक नाटक आदिपुरुष

बता दें ओम राउत का निर्देशन में बनी रामायण पर आधारित महाकाव्य-पौराणिक नाटक ‘आदिपुरुष’  (Adipurush) में प्रभास राम का किरदार निभा रहे हैं. वहीं कृति सेनन सीता का और, सैफ अली खान लंकापति रावण यानी लंकेश का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म में देवदत्त नागे ने हनुमान और सनी सिंह ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई है. इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं. यह फिल्म  (Adipurush) अगले साल मकर संक्रांति के मौके पर 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद इस एक्टर को खुद की हुई चिंता, कहा- ‘बॉलीवुड SSR के श्राप का शिकार…’

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं