Adipurush:’आदिपुरुष’ विवाद पर नरम पड़े निर्देशक ओम राउत, अब कहा- ये रावण तो आज के समय…

फिल्म (Adipurush) को इसके खराब वीएफएक्स के लिए ट्रोल किया गया था. साथ ही कुछ लोग फिल्म में रावण के अवतार और भगवान हनुमान की छवि को लेकर भी नाराजगी जाहिर कर रहे थे. इस बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी भगवान हनुमान को 'चमड़े की पोशाक' में चित्रित किए जाने पर आपत्ति जताई थी. वहीं अब निर्देशक ओम राउत अपनी फिल्म

बॉलीवुड की फेसम एक्ट्रेस कृति सेनन और साउथ के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म को लेकर विवाद बड़ता ही जा रहा हैं. ये फिल्म हिंदू पौराणिक तथ्यों पर आधारित है और भगवान राम के जीवन को दर्शाती है. हाल ही में इस फिल्म (Adipurush) का टीजर रिलीज किया गाया था. जिसके बाद से यह लगतार ट्रोल हो रही हैं.

Adipurush

फिल्म को लेकर बड़ा बवाल

पहले फिल्म (Adipurush) को इसके खराब वीएफएक्स के लिए ट्रोल किया गया था. साथ ही कुछ लोग फिल्म में रावण के अवतार और भगवान हनुमान की छवि को लेकर भी नाराजगी जाहिर कर रहे थे. इस बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी भगवान हनुमान को ‘चमड़े की पोशाक’ में चित्रित किए जाने पर आपत्ति जताई थी. वहीं अब निर्देशक ओम राउत अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के समर्थन में उतर आए हैं.यह भी पढ़ें: जन्म के बाद अस्पताल में पंजाबी बच्चे से बदल गई थीं रानी मुखर्जी, ऐसे ढूंढा एक्ट्रेस की मां ने

Adipurush

अपनी फिल्म के सपोर्ट में उतरे निर्देशक ओम राउत

ओम राउत ने अपनी इस फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के सपोर्ट में लोगों से फिल्म के रिलीज होने तक शांति बरतने की अपील की है और रावण के चित्रण पर फिल्म के भारी ट्रोलिंग पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘आज के समय में हमारा रावण राक्षसी है, वह क्रूर है. जिसने हमारी देवी सीता का अपहरण किया था, वह क्रूर था. हमने फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में  दिखाया है कि आज के समय का रावण कैसा दिखता है. यह हमारे लिए कोई फिल्म या प्रोजेक्ट नहीं है, ये हमारे लिए एक मिशन जैसा है.’ यह भी पढ़ें:  Salman Khan: सलमान खान को जान से मारने का दिया था जिम्मा, पुलिस ने नाबालिक समेत अन्य को किया गिरफ्तार

Om Raut

निर्देशक ओम राउत ने कहा

ओम राउत ने आगे अपनी  फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) की पूरी प्रोडक्शन टीम के लिए ‘एक मिशन’ बताते हुए कहा, ‘हमारी फिल्म हमारी भक्ति का प्रतीक है और इसके लिए हमें सभी के आशीर्वाद की जरूरत है. जो भी फिल्म के बारे में बात कर रहा है वह हमारे बुजुर्ग हैं. मैं सभी की बात सुन रहा हूं. उन्हें और सब कुछ ध्यान में रखते हुए, जब आप जनवरी 2023 में फिल्म देखेंगे, तो मैं किसी को निराश नहीं करूंगा.’

Adipurush

इस दिन होगी रिलीज

बता दें, ओम राउत का निर्देशन में बनी रामायण पर आधारित महाकाव्य-पौराणिक नाटक ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में प्रभास राम का किरदार निभा रहे हैं. वहीं कृति सेनन सीता का और, सैफ अली खान लंकापति रावण यानी लंकेश का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म में देवदत्त नागे ने हनुमान और सनी सिंह ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई है. इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं. यह फिल्म अगले साल मकर संक्रांति के मौके पर 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी

यह भी पढ़ें: HBD Gauri Khan: ‘पावर लेडी’ कही जाने वाली गौरी छिब्बर शादी के बाद बनी ‘खान’, आज है करोड़ों की मालकिन!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं