Adipurush: प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में केआरके ने निकाली बड़ी गलती, टीजर देख दिया ऐसा रिएक्शन

फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का टीजर अयोध्या में रिलीज किया जा चुका हैं. सोशल मीडिया पर 'आदिपुरुष'  (Adipurush)  के इस टीजर को लेकर काफी चर्चा हो रही है जहां एक तरफ आदिपुरुष के इस टीजर की वाहवाही हो रही है, वहीं केआरके को शायद प्रभास की इस फिल्म का ये टीजर पसंद नहीं आया है.

कमाल राशिद खान (Kamaal R. Khan) यानी केआरके (KRK) अक्सर अपनी विवादित बोलों को लेकर सुर्खियों मे बने रहते हैं, वह कई बॉलीवुड की फ़िल्मों की अलोचना कर चुके है. उनकी अलोचना से कोई भी सुपर स्टार अभी तक नहीं बच पाया है. इसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है. लेकिन वह कभी भी अपनी हरकतो से बाज नहीं आते है. वहीं अब केआरके  ने साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के टीजर को लेकर तंज कसा हैं.

Kamaal R. Khan

केआरके के निशाने पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ 

दरअसल, साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का टीजर अयोध्या में रिलीज किया जा चुका हैं. सोशल मीडिया पर ‘आदिपुरुष’  (Adipurush)  के इस टीजर को लेकर काफी चर्चा हो रही है जहां एक तरफ आदिपुरुष के इस टीजर की वाहवाही हो रही है, वहीं केआरके को शायद प्रभास की इस फिल्म का ये टीजर पसंद नहीं आया है. यह भी पढ़ें: Happy Birthday Shweta Tiwari: 41 की हुईं श्‍वेता तिवारी, खूबसूरती में बेटी पलक को देती हैं मात, ये है सीक्रेट

केआरके ने  बताई  निर्माता की गलती

सोमवार को कमाल राशिद खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में केआरके ने फिल्म ‘आदिपुरुष’  (Adipurush) के निर्माता भूषण कुमार को लेकर निशाना साधा है. केआरके ने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि- ‘फिल्म ‘आदिपुरुष’  (Adipurush) का टीजर निर्माता भूषण कुमार की एक बड़ी गलती का सबूत है, जिन्होंने फिल्म को बनाने में 450 करोड़ से ज्यादा खर्च किए हैं. सिर्फ 3 घंटे में रामायण की व्याख्या नहीं की जा सकती, जबकि सीरियल रामायण में हर एक डिटेल पहले ही दिखाई जा चुकी है.’ इस तरह से केआरके ने ‘आदिपुरुष’  (Adipurush)  के टीजर को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.

 

लोगों का रिएक्शन 

अब कमाल राशिद खान के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि- ‘रामायण के साथ कोई फिल्म मुकाबला नहीं कर सकती है. सिर्फ डायरेक्टर एसएस राजामौली ही रामायण को एक फिल्म का बेहतरीन रूप दे सकते हैं.’ अन्य यूजर का मानना है कि ‘केआरके लगता है आपको सिक्योरिटी मिल गई है. इसलिए आजादी से ट्वीट कर रहे हो.’यह भी पढ़ें: Neha Malik: नेहा मलिक की अदाओं ने बनाया फैंस को दीवाना, बोल्ड पोज देते हुए करवाया फोटोशूट

Adipurush

इस दिन होगी रिलीज 

बता दें रामायण पर आधारित महाकाव्य-पौराणिक नाटक ‘आदिपुरुष’  (Adipurush)  में प्रभास राम का किरदार निभा रहे हैं. वहीं कृति सेनन सीता का और सैफ अली खान लंकापति रावण यानी लंकेश का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म में देवदत्त नागे ने हनुमान और सनी सिंह ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई है. इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं. यह फिल्म अगले साल मकर संक्रांति के मौके पर 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी

यह भी पढ़ें: Adipurush Teaser: ‘अन्याय के दस सिर कुचलने’ आए प्रभास, रावण के किरदार में सैफ अली खान लगे खूंखार

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं