Adipurush Twitter Reaction: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का फर्स्ट लुक पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था. रिलीज किए गए पोस्टर में सुपरस्टार प्रभास भगवान श्री राम की भूमिका में धोती पहने, धनुष-बाण पकड़े और आकाश की ओर निशाना लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अब अयोध्या में आदिपुरुष (Adipurush) का बहुप्रतीक्षित टीजर काफी धूमधाम से रिलीज किया गया है. टीजर में प्रभास (Prabhas) भगवान राम के रोल में, कृति सेनन सीता के रोल में और सैफ अली खान रावण के रोल में नजर आ रहे हैं. इस टीजर को जहां दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया में कुछ नेटिजन्स इससे बहुत खुश नहीं हैं.
नेटिज़न्स की दिखी नाराजगी :
कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के अनाउंसमेंट के बाद ये फिल्म काफी सुर्खियों में है. ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही है. वहीं इसके टीजर ने सभी को चौंका दिया है. हालांकि कुछ लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर,
सैफ अली खान से नाराज दिखे यूजर्स ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि, ‘हेलो एस एस राजामौली, हम आपको सलाह देते हैं कि आप अपनी फिल्म आदिपुरुष में रावण की भूमिका बदलें क्योंकि आपने इस आदमी को रावण की भूमिका दी थी लेकिन उसके भाव एक चरम आतंकवादी अलाउद्दीन खिलजी के हैं. इस आदमी की वजह से आपकी फिल्म बड़ी फ्लॉप हो जाएगी’.
Hello @ssrajamouli , we recommend you to change the role of Ravan in your movie अदिपुरुष because you gave this man role of Ravan but his expressions are of a mu$lim terrorist Alauddin Khilji.
Your film will become a big flop because of this man. pic.twitter.com/6kPxtPoFyk— कालीन भईया (@AkhandaaNand) October 3, 2022
लाख बुराइयां थी रावण में, लेकिन उसने कभी ऐसी हेयरस्टाइल नहीं रखी।#AdipurushTeaser #DisappointingAdipurish pic.twitter.com/OqVruIaa0M
— Sourav Saraswat (@Sourav058) October 3, 2022
यूजर ने लिखा, ‘ये फिल्म रामायण का अपमान है. सबसे पहले रावण और हनुमान ने मुकुट क्यों नहीं पहना है? सैफ को किस तरह का हेयर कट दिया जाता है? वो खिलजी की तरह दिख रहे हैं. रावण सबसे बुद्धिमान ब्राह्मणों में से एक था जो अपने जनवा को नहीं देख सकता था. कृपया हमारी भावनाओं को आहत करना बंद करें.’
This movie is an insult to Ramayan
Firstly why are Ravan and Hanuman not wearing Mukut?
What kind of hair cut is Saif given?he’s looking like Khilji
Ravan was one of d wisest Bramhin can't see his Janva
Pls stop hurting our sentiments #DisappointingAdipurish #AadiPurush pic.twitter.com/W3TiLgKhch— Mahadev Mundhe🇮🇳 (@mundhemahadev77) October 3, 2022
यूजर ने लिखा, ‘कास्टिंग ही अजीब लग रही है, जब हम भगवान राम के बारे में सोचते हैं तो एक सुखद चेहरा हमारे दिमाग में आता है, इसमें प्रभास का लुक रूखा है, इसलिए वो इस भूमिका के लिए उपयुक्त नहीं हो सकते हैं और सैफ के रूप में अभिषेक या विजय सेतुपति की तरह लंकापति रावण बिज़ारे योग 1 सही होता. #निराशाजनक आदिपुरिश #आदिपुरुष
Casting hi ajeeb lag rahi hai, when we think of lord Rama a pleasant face come to our mind, prabhas has rugged look so can't suit for this role and saif as lankapati Raavan bizzare sum1 like abhishiek or vijay sethupaty would have been perfect🙂 #DisappointingAdipurish #Adipurush
— Satish Korgaonkar (@imksatish) October 3, 2022
इस दिन फिल्म होगी रिलीज :
आपको बता दें, फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद से एक्टर प्रभास (Prabhas) का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है. वहीं जबसे फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का टीजर सामने आया है तब से उनके फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस्ड किया है, जबकि ओम राउत ने इसे डायरेक्ट किया है. 12 जनवरी 2023 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: Vikram Vedha 1st Day Collection: ‘विक्रम वेधा’ कि बंपर कमाई ने साबित कर दिया की बॉलीवुड बाप है सबका
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: