बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने हालही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान ही मीटू पर बातचीत करके खुलासा किया है। उन्होंने अपने साथ हुई एक घटना पर बात करते हुए बताया कि उन्हें 8 महीनों तक काम नहीं मिला था। अदिति राव हैदरी ने बताया कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी तो उन्हें नहीं पता था कि ऐसा भी होता है। मैं न्यूकमर थी। मैं एक प्रोटेक्टिव फैमली से हूं। सच कहूं तोो मैं कभी ऐसी बुरी घटना का शिकार नहीं हुई हूं। बस एक घटना हुई थी।
उन्होंने कहा, ‘मुझे एक ऑप्शन दिया गया था करना है या नहीं। मैंने समझौता करने से मना कर दिया था। मुझे मालूम था कि मैं काम खो सकती हूं और मैंने खोया भी। अदिति राव हैदरी ने आगे कहा, ‘ मेरे पास इस घटना का कोई सबूत नहीं है। अब मैं उस बारें में बात नहीं करना चाहते। आज मैं जो करना चाहती हूं वो कर रही हूं। मैं खुश हूं अपने काम से । हां उस समय मुझे दुख जरूर हुआ था। मैं सोचने लगी थी कि अब मुझे कभी काम नहीं मिलेगा। मैं रोने लगी थी तब मेरे मैनेजर ने मुझे समझाया। इस घटना के बाद मैं काफी नेगेटिव हो गई थी। मैंने अपनी मां को इस बारे में नहीं बताया था।’
अंतरिक्षम 9000 किमी पर ऑवर 2018 की एक भारतीय तेलुगू विज्ञान कथा पर आधारित अंतरिक्ष थ्रिलर फिल्म है। फर्स्ट फ्रेम एंटरटेनमेंट बैनर के अंतर्गत बनाई गई अंतरिक्षम स्पेस के कथानक वाली पहली तेलुगु फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन संकल्प रेड्डी कर रहे हैं। इंजीनियरिंग के पढ़ाई करने वाले संकल्प रेड्डी की बतौर निर्देशक यह दूसरी फिल्म है। अदिति राव हैदरी पद्मावत फिल्म में खिलजी की पत्नी के किरदार में नजर आई थी। वेल अदिति राव हैदरी के इस बयान के बारें में आपका क्या कहना है हमें नीचें कमेंट्स करके जरूर बताएं।
देखिए ये वीडियो…
देखिए अदिति राव हैदरी की अन्य तस्वीरें…