कंगना रनौत आजकल अपने इंटरव्यूज में बड़े-बड़े खुलासे करते हुए नज़र आ रही हैं जिसकी वजह से बहुत से लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं| चाहें वो हृतिक रोशन हो या फिर आदित्य पंचोली दोनी ही सितारों के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में कंगना ने सबकुछ खोल कर रख दिया| इतना ही नहीं बल्कि कंगना के इन खुलासों से सोशल मीडिया पर भी हंगामा मचा हुआ है| एक तरफ जहाँ हृतिक ने कंगना के इन बातों का जवाब ना देते हुए चुप रहने का फैसला किया है वहीँ आदित्य पंचोली के ने उनके ऊपर लगाये गए कंगना के आरोपों पर जवाब देने का फैसला किया|
कंगना ने कई इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें एक एक्स ने उनके साथ शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार किया गया था। उसने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, “यह एक बहुत ही कठिन और बहुत ही कठोर समय था। मुझे शारीरिक रूप से असाल्ट किया गया था। मुझे विवरण में जाना नहीं है। मैं फंसी हुई महसूस करती थी| आपको लगता है कि लोग आपको लांच कर आपकी सहायता कर सकते हैं। यह आदमी जो मेरे पिता की उम्र में था, 17 साल की उम्र में मेरे सिर पर मारा मेरे सर से खून निकलने लगा, मैंने अपनी चप्पल निकाली और उसे सिर पर दे मारा उसके सर से भी खून निकल गया और मैंने वहां से भाग कर उस आदमी के खिलाफ F.I.R दर्ज करवाई|
कंगना ने आज एक टॉक शो में पुष्टि की कि यह आदमी आदित्य पंचोली था, अभिनेता सूरज पंचोली के पिता! कंगना ने यह भी कहा कि आदित्य के मारपीट से बचने के लिए कंगना ने आदित्य की पत्नी ज़रीना वहाब की मदद भी ली थी|
हमने जब आदित्य से कंगना के इन आरोपों के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि वो कंगना को लेकर चिंतित हैं इतना ही नहीं बल्कि इस पूरे मामले पर उन्हें क्या कहना चाहिए उसका ट्रैक भी उन्होंने खो दिया है| उसने हमें बताया, “हे भगवान, मैं अब उससे बहुत डरा हुआ हूँ। मुझे नहीं पता कि क्या कहना है और समय बताएगा कि कौन सही है और कौन गलत है। हर कोई कह रहा है कि यह किसी प्रकार की प्रचारक रणनीति है और अब, मैं उसके बारे में बहुत चिंतित हूं। अगर कोई व्यक्ति बहुत बुरा कह सकता है, तो मैं वास्तव में क्या कह सकता हूं। मैं सिर्फ उसके लिए चिंतित हूं। ”
जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि, कंगना रनौत को बॉलीवुड में आदित्य पंचोली की वजह से लांच मिला था इतना ही नहीं बल्कि गैंगस्टर के रिलीज़ के आसपास दोनों के डेटिंग की खबरें भी आनी शुरू हो गयी थीं|
इस बारे में आपको क्या कहना है? हमें नीचे कमेंट्स में बताएं!