बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में शिकायत दर्ज की गई है। एक मैकेनिक उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। मैकेनिक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवार्ई है कि वित्तीय मामले को लेकर आदित्य पंचोली ने उसे गालियां, मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी।
कार मैकेनिक का नाम मोशिन कादर राजपकर है उन्होंने पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी। उसने शिकायत में लिखा कि आदित्य पंचोली ने 10 मार्च साल 2017 को एक उसे अपने घर बुलाकर अपनी कार को ठीक और मॉडिफाई करवाया था। उसने दावा किया कि तबसे वह एक दूसरे बहुत अच्छे से जानने लगे थे। उसी साल 18 मई को आदित्य पंचोली ने कार चेक जोकि ठीक नहीं चल रही थी, फिर उसके जुहु के सर्विस सेंटर भेज दिया।
इतना ही नहीं मैकेनिक ने आदित्य पंचोली पर 2.8 2 लाख रुपये एठने का आरोप भी लगाया है। मोशिन का आरोप है कि कार ठीक करने के बाद आदित्य पंचोली ने बोला की वह पहले अपनी कार चलाकर देखेंगे। फिर उसके बाद उनको पैमेंट करेंगे। फरवरी 2018 में गाड़ी को पावस भेज दिया गया। जिसके बाद गाड़ी ठीक करने की लागत 2 लाख 80 हजार रुपये आई। जब वह कार लेकर आदित्य पंचोली के घर पहुंचे तो उन्होंने, मैकेनिक के साथ दुर्व्यवहार किया और मोबाइल पर भी कई बार गंदे शब्दों का प्रयोग किया।
आदित्य पंचोली ने खारिज किया आरोप
पुलिस के मुताबिक, इस मामले की जांच चल रही है। जांच के दौरान आदित्य पंचोली ने इन आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि मैंने सारे पैसे दे दिए हैं और मेरे पास बैंक स्टेटमेंट हैं, हालांकि उन्होंने मेरी कार भी बिना किसी कारण के एक साल तक अपने पास रखी थी। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार आदित्य पंचोली के खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी है। एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ भी दुर्व्यवहार करने के आरोप में आदित्य पंचोली के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ था।
यहां देखिए आदित्य के बेटे सूरज पंचोली की तस्वीरें…
यहां देखिए हिंदी रश का लेटेस्ट