हाल में ही अदनान सामी कुवैत में लाइव परफॉर्मेंस स्टेज शो के लिए गए थे। जहाँ के एअरपोर्ट पर उनके स्टाफ मेंबर्स के साथ एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने बदसलूकी कर दी। इस बारे में अदनान सामी ने खुद ट्विट करके बताया| उनके मुताबिक अदनान सामी के क्रू मेंबर्स को कुवैत एयरपोर्ट पर इंडियन डॉग तक कहा गया। अदनान सामी ने इस पूरे मामले के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा था कि किस तरह से उनके साथ कुवैत एअरपोर्ट पर बत्तामिज़ी की गयी|
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम आपके शहर अपने देश भारत के प्यार और भाईचारे के साथ गले लगाने आए थे पर आप लोगों ने कोई सपोर्ट नहीं किया। कुवैत एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मेरे स्टाफ के साथ बदसलूकी की गई। बिना किसी वजह के उन्हें इंडियन डॉग बोला गया लेकिन जब आपका किसी से कॉन्ट्रैक्ट हो तो आप कुछ नहीं कर सकते। कुवैतियों की हिम्मत कैसे हुई की वो हमारे साथ इस तरह से पेश आए।’
अदनान सामी ने अपने ट्विट में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी टैग किया था जिससे कि उन्हें भी इस मामले की जानकारी मिले| साथ ही साथ उन्होंने इस ट्विट पर कुवैत की इंडियन एंबेसी को भी टैग किया था। जिसके बाद सुषमा स्वराज ने अदनान सामी के ट्विट को गंभीरता से लेते हुए अदनान से फोन पर बात की|
आपको बता दें इसके लिए कुवैत की तरफ से भी आश्वासन आया है कि गलती करने वालों को सज़ा दी जाएगी-
Thank you so much for your concern my dear. @SushmaSwaraj is a lady full of heart & she is in touch with me & is looking after our people.. I’m so proud that she is our foreign minister & looks after us all over the world. https://t.co/2KjCIyRG6f
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 6, 2018
The dolts in Kuwait 🇰🇼 who’ve done this must be treated under their own laws which means severity that can’t be imagined! Shame that they’ve behaved in this manner! https://t.co/iijlGE93Vz
— SUHEL SETH (@suhelseth) May 6, 2018