लगता है कि बॉलीवुड में पीरियड फिल्में बनाना बहुत ही मुश्किल होते जा रहा है तभी तो पद्मावत के भरी भरकम विरोध के बाद अब कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका का विरोध किया जा रहा है|
करनी सेना के बाद अब ब्राह्मण समाज ने फिल्म का विरोध करने की बात कही है| दरअसल महासभा के राज्य अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने सोमवार को राजस्थान सरकार से शूटिंग को रोकने की बात कही अहि और साथ ही साथ इस बात की जांच करने को कहा है कि फिल्म में किसी एतिहासिक घटना के साथ छेड़छाड़ ना की गयी हो| साथ ही साथ फिल्म के निर्माता इस बात पर मुहर लगाये कि फिल्म में कोई ऐसा सिन नहीं है जोकि आपत्तिजनक हो|
अगर उन्हें फिल्म निर्माताओं से कोई भरोसा नहीं मिला तो वह विरोध जोरशोर से शुरू कर देंगे|
खैर, अब फिल्म के निर्माता पद्मावत वाली गलती तो नहीं दोहराएंगे| ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि फिल्म निर्माता क्या कदम उठाते हैं|
कृश द्वारा निर्देशित, मणिकर्णिका – दी क्वीन ऑफ़ झाँसी में कंगना को झांसी रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई है। उसी के लिए, कंगना हॉलीवुड स्टंट डायरेक्टर निक पॉवेल के तहत तलवार चलाने में कड़ी मेहनत कर रही थीं। इसके अलावा वो घोड़े की सवारी का सबक भी ले रही है|
हालाँकि इसके पहले भी मणिकर्णिका के सेट पर शूटिंग के वक़्त कंगना रनौत घायल हो गयीं थी| हैदराबाद के रामोजी फिल्मसिटी में मणिकर्णिका: दी क्वीन ऑफ़ झाँसी की शूटिंग के वक़्त अपने को-स्टार निहार पांडे के साथ तलवारबाज़ी करते हुए कंगना के माथे पर एक गहरा कट लग गयी थी|