रेस 3 का ट्रेलर हिट, बॉबी देओल ने सलमान खान से कर दी ये मांग

अब बॉबी देओल ने की सलमान खान से ये मांग

अब बॉबी देओल ने की सलमान खान से ये मांग

रेस 3 का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है और अबतक इसे करोड़ों बार देखा जा चूका है| यही नहीं बल्कि रेस 3 के ट्रेलर को मिल रही तारीफों के बाद सभी बहुत खुश हैं खासकर बॉबी देओल| इस फिल्म से बॉबी देओल बड़े पैमाने पर दर्शकों के बीच आने वाले है| ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान खान ने बॉबी देओल के डूबते हुए करियर में जान ला दी है|

ऐसे में बॉबी देओल भी मौका ना गवातें हुए सलमान खान से एक मांग कर बैठे| रिपोर्ट्स की माने तो बॉबी देओल ने सलमान खान के साथ अगली फिल्म में भी अपना रोल मांग लिया| यही नहीं बल्कि उनकी इस मांग को सलमान खान ने मंजूर भी कर दिया| ये फिल्म एक एक्शन फिल्म होने वाली है जिसे सलमान खान के प्रोडक्शन के तले बनाया जाएगा|

रेस 3 के ट्रेलर में कुछ ऐसे रोमांचकारी एक्शन सीन की झलक देखने मिली जिन्हें इससे पहले भारत में कभी नहीं देखा गया था। फ़िल्म में दिखाई देने वाले बेहतरीन एक्शन सीन देश भर की जनता के लिए एक यादगार अनुभव की तरह होगा।

रेस फ्रेंचाइजी के इस तीसरे भाग में एक्शन और सस्पेंस का स्तर एक पायदान ऊपर होगा जिसे देख कर आप अपनी सीट से उछल पड़ेंगे। थाईलैंड, अबू धाबी और मुंबई में बड़े पैमाने पर फिल्माए गए एक्शन दृश्य बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है।

फ़िल्म में अंतरराष्ट्रीय एक्शन सीन देखकर प्रशंसकों को उत्साहित होना लाज़मी है क्योंकि फ़िल्म के क्लाइमेक्स सीन को बैंकाक के फ्लोटिंग मार्किट और रोज़ गार्डन में फ़िल्माया गया है, तो वही थाईलैंड के जंगलों में फ़िल्म के चेस सीक्वेंस को अंजाम दिया गया है। इसके अलावा कैट फाइट सीक्वेंस और दमदार एक्शन सीन को अबु धाबी में शूट किया गया है।

ईद के अवसर को चिह्नित करते हुए, रेस 3 एक्शन, पारिवारिक नाटक, सस्पेंस, रोमांस और ब्लॉकबस्टर गानों के साथ एक कंपलीट पैकेज साबित होगी।

फ़िल्म में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेज़ी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल है।

सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फ़िल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया जाएगा। रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित “रेस 3” 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।