क्या लॉक डाउन की वजह से सलमान खान के फैन्स को इतने सालों बाद बिना उनके फिल्म के मनाना पड़ेगा ईद ???

सलमान खान पिछले कई सालों से ईद के मौके पर अपनी फिल्‍म रिलीज करते हुए आ रहे हैं। लेकिन इस लॉकडाउन के चलते पिछले एक दशक में शायद ये ऐसा पहला ही मौका होगा जब सलमान खान की फिल्‍म र‍िलीज नहीं होगी।

सलमान खान की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

Salman Khan: बॉलीवुड (Bollywood) के ‘भाईजान’ यानी सलमान खान (Salman Khan) हर साल ईद के मौके पर अपनी धमाकेदार फिल्म रिलीज करते है। इस साल भी ईंद पर वो अपनी फिल्‍म ‘राधे : यॉर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) लेकर आने वाले थे। इस फिल्‍म में सलमान के साथ दिशा पाटनी (Disha Patani) नजर आने वाली हैं। लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लगे लॉकडाउन (Lockdown) ने सब कुछ हिलाकर रख द‍िया है और अब लॉक डाउन की वजह से सलमान की ये फिल्‍म इस साल ईद पर र‍िलीज नहीं हो पाएगी। ये फिल्‍म इस साल 22 मई को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी।

बता दे, सलमान खान पिछले कई सालों से ईद के मौके पर अपनी फिल्‍म रिलीज करते हुए आ रहे हैं। लेकिन इस लॉकडाउन के चलते पिछले एक दशक में शायद ये ऐसा पहला ही मौका होगा जब सलमान खान की फिल्‍म र‍िलीज नहीं होगी। फैंस की बात करें तो वह भी हर ईद के मौके पर दबंग खान की फिल्‍मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। सलमान खान ने पिछले साल नवंबर में अपनी इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू कर दी थी। इस फिल्‍म का निर्देशक प्रभू देवा करने वाले हैं। फिल्म ‘राधे’ को लेकर फैंस में एक्‍साइटमेंट इसलिए भी है, क्‍योंकि ये फिल्‍म सलमान की सुपरहिट फिल्‍म ‘वॉन्‍टेड’ के ही किरदार राधे के अंदाज को आगे बढ़ाते हुए दिखाने वाली है।

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है, ‘राधे को आगे बढ़ाना ही पड़ेगा। हमें 2 गाने शूट करने हैं, कुछ और 5-6 द‍िन की शूटिंग का काम बचा हुआ है। इसके बाद एडिटिंग का भी काम है। हमें नहीं पता कि सब कुछ कब ठीक होगा और कब शूटिंग का बचा हुआ काम फिर से शुरू हो पाएगा.’ इतना ही नहीं सूत्र ने कहा कि महामारी के चलते सिनेमाघर भी बंद हैं, वो कब खुलते हैं और लोग आना कब शुरू करते हैं, वो भी देखना होगा। फिल्‍म की रिलीज उसी आधार पर होगी। जब देश के लोग अच्छी तरह से तैयार हो जाएंगे।

मालूम हो, सलमान खान 2009 से ही अपनी एक फिल्म तो जरूर ईद के मौके पर रिलीज करते आ रहे हैं। 2009 में सलमान की वॉन्‍टेड, 2010 में दबंग, 2011 में बॉडीगार्ड, 2012 में एक था टाइगर, 2014 में किक, बजरंगी भाईजान आई थी 2015, जबकि सुल्‍तान 2016 में रिलीज हुई। 2017 में ट्यूबलाइट और 2018 में रेस 3 रिलीज हुई थी। 2019 में सलमान खान की भारत आई जो सुपरहिट रही थी। अब लोगों को सलमान खान की ‘राधे’ का इंतजार है। बता दे, कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए देश में टीवी, फिल्म, वेब सीरीज सबकी शूटिंग को बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़े: Lockdown: सलमान खान ने शेयर की कब्रिस्तान की फोटो, देखते ही देखते हो गई वायरल

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: