बॉलीवुड की इस मशहूर अदाकारा का निधन..शोक में डूबा बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन संग इन सितारों ने जताया शोक

  |     |     |     |   Published 
बॉलीवुड की इस मशहूर अदाकारा का निधन..शोक में डूबा बॉलीवुड
शम्मी आंटी के नाम से मशहूर थी ये अदाकारा

श्रीदेवी के बाद अब बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस का निधन हो गया है|1931 में बॉलीवुड एक्ट्रेस शम्मी का जन्म हुआ था| और आज सुबह-सुबह उन्होंने इस दुनियां को अलविदा कह दिया है| उनका जन्म एक पारसी परिवार में हुआ था| उनका असली नाम नरगिस था हालाँकि उन्होंने उस ज़माने की मशहूर अदाकारा नरगिस दत्त की वजह से अपना नाम बदलवा लिया|

उन्हें बॉलीवुड में शम्मी आंटी के नाम से जाना जाता है| उन्होंने इंडियन फिल्मों में लगभग 200 से अधिक फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है| आपको बता दें खासकर उन्हें कॉमेडी रोल्स दिए जाते थे| विशेष रूप से 1 949-19 6 9 के दौरान लेकिन बाद में उन्होंने सहायक अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहचान बनाई| 1980-2002 तक उन्होंने फिल्मों में सहायक अभिनेत्री के रूप में काम किया| उनकी लोकप्रिय फिल्मों में आधा टिकट, हलाकू, समाज को बदल डालो और राजेश खन्ना के साथ फिल्म द रेलवे, रेड रोज (फिल्म), आंचल, आग बाप और स्वर्ग जैसी फिल्में शामिल थीं।

वह 1 949-19 55 के बीच हिंदी फिल्मों में मुख्य लीड के तुर पर नज़र आयीं| बाद में, 19 86 से 1998 तक, वह कई लोकप्रिय धारावाहिकों में नज़र आयीं| जैसे देख भाई देख, ज़बान संभाल के, श्रीमान श्रीमती, कभी ये कहीन वो और फिल्मि चक्कर। शाममी का फिल्म निर्माता निर्देशक सुल्तान अहमद से सात साल तक विवाह हो चुका था, इससे पहले कि वे तलाक के लिए गए थे। [3] शम्मी फैशन डिजाइनर मणि रबादी की छोटी बहन हैं

इसके अलावा 1950 के दौरान शम्मी आंटी ने ‘बाग़ी’, ‘आग का दरिया’, ‘मुन्ना’, ‘रुखसाना’, ‘पहली झलक’, ‘लगन’, ‘बंदिश’, ‘मुसाफ़िरखाना’, ‘आज़ाद’ और ‘दिल अपना और प्रीत परायी’ जैसी कई फ़िल्मों में प्रमुख भूमिकाएं की| आखिरी बार उन्हें फराह खान और बोमन ईरानी की फिल्म शिरीन फराद की तो निकल पड़ी में देखा गया था| यह फिल्म साल 2012 में रिलीज़ हुई थी|

आपको बता दें फराह खान से लेकर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर उनके निधन पर शोक जताया है| यहाँ देखिये उनका ट्वीट-

 

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply