Sushant Singh Rajput suicide: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार को अपने मुंबई स्थित घर में आत्महत्या (Suicide) कर ली थी। एक्टर की आत्महत्या की खबर के बाद हर कोई स्तब्ध है। एक्टर की आत्महत्या के बाद से पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमें में है। एक्टर बहुत ही यंग टैलेंटेड स्टार थे। एक्टर की आत्महत्या के बाद से सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस कई तरह के सवाल उठा रहे है। कई फैंस का ऐसा कहना है कि सुशांत के सात बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में अच्छा व्यव्हार नहीं किया जा रहा था उन्हें इंडस्ट्री से पूरा सपोर्ट नहीं मिल रहा था। इस वजह से उन्होंने ये कदम उठाया वही कुछ लोग सुशांत की आत्महत्या के लिए बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और उन पर नेपोटिज्म(Nepotism) प्रमोट करने का आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में कुछ हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
लेखिका शोभा डे ने अपने ट्वीट के सहारे इसे बेहद चिंताजनक स्थिति बताया है। उन्होंने कहा कि ”हमारे सबसे टैलैटेंड यंग स्टार की त्रासदी भरी मौत के बाद एक बेहद जटिल परिस्थिति की शुरुआत हो चुकी है। इससे पहले कि कुछ और जिंदगियां खत्म हो, बॉलीवुड को और अधिक जान गंवाने से पहले अपने घिनौने कृत्य को साफ करने की जरूरत है”.
A can of worms has opened with the tragic death of one of our most talented young stars. Bollywood needs to clean up its nasty act before more lives are lost. @sushantsinghrajput
— Shobhaa De (@DeShobhaa) June 15, 2020
वही दूसरी ओर इस मामले पर सिकंदर खेर ने वीडियो के सहारे लोगों से अपील की है कि लोगों को इस दुनिया को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाने चाहिए। सिकंदर खेर ने लोगों से अपील की कि वे इस दुनिया को बेहतर बनाने का प्रयास करें और उन्होंने ये भी कहा कि एक दूसरे की पीठ के पीछे लोगों के मजाक उड़ाना बंद करें क्योंकि आपको नहीं पता कि सामने वाला इंसान किस तरह की तकलीफों से गुजर रहा होता है।
उन्होंने इसके अलावा ये भी कहा कि हर किसी को अपने लिए कोई ना कोई ऐसा इंसान जरुर ढूंढना चाहिए जिससे आप अपने दिल की बात कह सकें और अगर लोगों के पास किसी के लिए कुछ अच्छा बोलने को नहीं है तो कृप्या बुरी चीजें बोलकर किसी का मनोबल ना गिराएं।
ये भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत इन 3 मशहूर डायरेक्टर के साथ करना चाहते थे काम, अधूरी रह गई उनकी तमन्ना
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का अंतिम संस्कार वीले पार्ले के श्मशानभूमि में 15 जून को हो गया था । 15 जून को करीब 3.45 को सुशांत सिंह का पार्थिव शरीर श्मशानभूमि (Sushant Singh Rajput Funeral) पहुंच गया था। सुशांत के परिवार वाले भी पहुंचे थे। आपको बता दें, रविवार को दोपहर में सुशांत ने अपने घर में सुसाइड की थी। सुसाइड की वजह डिप्रेशन बताया जा रहा है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: