Ahmed Patel Passes Away: वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) का आज सुबह निधन हो गया है। अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे।

  |     |     |     |   Updated 
Ahmed Patel Passes Away: वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल

Ahmed Patel Passes Away: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) का आज सुबह निधन हो गया है। अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे। इसके बाद उनका इलाज चल रहा था। आज प्रातः 3 30 अहमद पटेल ने अंतिम सांस ली। अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर अपने पिता के निधन की जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है ‘उन्होंने (अहमद पटेल) कई वर्षों तक जनता की सेवा की। वह अपने तेज दिमाग की वजह से जाने जाते थे। कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने में उनकी बड़ी भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा। उनके बेटे फैजल से बात कर संवेदना व्यक्त की। अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले।’

अहमद पटेल (Ahmed Patel Died Due To Corona Virus) का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसी अस्पताल में उनका निधन हुआ है। फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा कि “वे बेहद दुख के साथ अपने पिता अहमद पटेल की दुखद और असामयिक मृत्यु की घोषणा कर रहे हैं।” फैजल पटेल ने कहा कि 25 तारीख को सुबह 3.30 पर उनके पिता का निधन हो गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है ‘उन्होंने (अहमद पटेल) कई वर्षों तक जनता की सेवा की। वह अपने तेज दिमाग की वजह से जाने जाते थे। कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने में उनकी बड़ी भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा। उनके बेटे फैजल से बात कर संवेदना व्यक्त की। अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले।’

71 साल के अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं और 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे। अगस्त 2018 में उन्हें कांग्रेस पार्टी का कोषाध्याक्ष नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी। पहली बार 1977 में 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर अहमद पटेल संसद पहुंचे थे। हमेशा पर्दे के पीछे से राजनीति करने वाले अहमद पटेल कांग्रेस परिवार के विश्वस्त नेताओं में गिने जाते थे। वे 1993 से राज्यसभा सांसद थे।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , , , ,

    Leave a Reply