अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी एक बेटी आराध्या बच्चन जिसके बारे में हर कोई जानता है। वैसे तो बच्चन परिवार का नाम अक्सर चर्चा में आता रहता है। कभी फिल्मो की वजह से तो तभी ऐश्वर्या की बेटी आराध्या की वजह से. वह अक्सर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते है। लेकिन इस बार बच्चन परिवार का नाम ऐश्वर्या के बेटे के कारण काफी सुर्खियों मे बना हुआ है. अरे जनाब बिलकुल सही सुना आपने, ऐश्वर्या का बेटा। खबर के मुताबिक विशाखापट्टनम के संगीत कुमार ने दावा किया कि साल 1988 में लंदन में आईवीएफ के जरिए उसका जन्म हुआ था। बता दें, आईवीएफ ऐसी टेक्निक है, जिसके जरिए फीमेल के एग को मेल शुक्राणुओं के साथ फर्टिलाइज किया जाता है।
शख्स का दावा है कि दो साल तक ऐश्वर्या राय बच्चन के माता-पिता (वृंदा राय और कृष्णाराज राय) ने उसका पालन-पोषण किया। बाद में उसके पिता (आदिवेलू रेड्डी) उसे विशाखापट्टनम लेकर आ गए और तब से वो इस परिवार के साथ ही रह रहा है। संगीत के पास वैसे तो अपने दावे के पक्ष में कोई सबूत नहीं है, मगर उसने पिछले हफ्ते मंगलुरु में दिए एक इंटरव्यू में कहा- मैं चाहता हूं मेरी मां मेरे पास आकर मंगलुरु में रहें। पहले ही अपने परिवार से मुझे बिछड़े हुए 27 साल हो चुके हैं। मैं उन्हें बहुत याद करता हूं। मैं विशाखापटनम नहीं जाना चाहता। कम से कम मुझे मेरी मां का नंबर दे दो।
जब संगीत से पूछा गया कि वो इतने सालों तक चुप क्यों थे तो उसने बताया कि कुछ रिश्तेदारों ने बचपन से ही चीजों के साथ हेरा-फेरी की थी। वरना मैं बहुत पहले अपनी मां के पास वापस चला जाता। संगीत ने कहा, मैं इतने सालों से अपनी मां से अलग रह रहा हूं, लेकिन अब उनके साथ रहना चाहता हूं। हालांकि शख्स के पास किसी भी तरह के कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं है जो यह साबित करते हों कि ऐश इसकी मां हैं। इस शख्स ने कहा, मेरे रिश्तेदारों ने सारे डॉक्यूमेंट्स खत्म कर दिए।अभी तक ऐश्वर्या या उनके परिवार की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।