#MeToo: बिग बी अब तक खामोश, आंदोलन में कूदी ऐश्वर्या राय बच्चन

Me Too आंदोलन ने बेबाक होकर अपनी राय रखी है, साथ ही सामने आने वाली एक्ट्रेस का हौंसलाअफजाई किया...

बॉलीवुड में मी टू आंदोलन (Me Too) ने जोर पकड़ लिया है। इसमें तुनश्री दत्ता के बाद कंगना रनौत, विंटा नंदा जैसी कई एक्ट्रेस और महिलाएं सामनें आकर अपनी बात कह रही हैं। नाना पाटेकर, विकास बहल, आलोक नाथ, रजत कपूर जैसे कई एक्टर घिरे हैं। अब मी टू आंदोलन इंडिया में तेजी से चल रहा है। मंगलवार को अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने खुल कर समर्थन किया है। एक तरफ अमिताभ बच्चन ऐसे मुद्दे पर बोलने से बचते रहे तो वहीं बहू ऐश्वर्या राय ने खुला समर्थन दिया है।

जानकारी के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मैंने हमेशा बात रखी है, मैंने अतीत में भी अपनी बात रखी थी, मैं अब भी बोल रही हूं और मैं बात करना जारी रखूंगी। जब महिलाओं ने खुल कर अपनी बात रखी तो ऐसे में दूसरी महिलाओं को भी बल मिलेगा। यह वर्तमान समय में जारी है। यह बहुत समय से चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा।’ इस मुद्दे पर राय रखने के बाद सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय की तारीफ हो रही है। लेकिन फैंस अभी भी चाहते हैं कि अमिताभ बच्चन भी अपनी राय रखें।

बिग बी की चुप्पी
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन की ओर से इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया ना मिलने पर यानी गोलमटोल जवाब देने पर तनुश्री ने उन पर निशाना साधा है। वैसे इससे पहले तनुश्री ने ट्विंकल खन्ना, प्रियंका चोपड़ा को भी खरी खोटी सुनाई है जबकि इन लोगों ने तनुश्री को समर्थन दिया है। जानकारी के मुताबिक, तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर केस पर अमिताभ बच्चन से राय मांगी गई। इस पर बिग बी ने कहा, ‘ना मैं नाना पाटेकर हूं और ना ही तनुश्री तो फिर जवाब क्यों दूं।’ अमिताभ बच्चन की ओर से मिली इस प्रतिक्रिया पर सोशल मीडिया पर भी नाराजगी देखने को मिली थी। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी बिग बी रेप जैसे मुद्दों पर बोलने से बचते रहते हैं।

तनुश्री का गुस्सा
जैसे ही अमिताभ बच्चन ने कहा कि ना मैं नाना पाटेकर हूं और ना ही तनुश्री दत्ता…। इस बात पर तनुश्री ने मीडिया में आकर कहा, ‘इस सदी का महानायक, जो सामाजिक फिल्मों पर लगातार काम करते हैं। लेकिन जब भी मौका आता है कुछ करने का तो गोलमोल जवाब देकर खुद को बचा लेते हैं। जिसका कोई मतलब नहीं है।’ हालांकि तनुश्री की घटना पर सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान ने भी कोई बयान नहीं दिया था। इस बात को लेकर सुपरस्टार की फैंस ने खूब खिंचाई की और तनुश्री ने भी गुस्सा जाहिर किया था।

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.