ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी हूबहू दिख रही है ये ईरानी मॉडल, तस्वीरों को देख हो जायेंगे हैरान

अगर हम आपसे कहें कि हमने एक ऐसी लड़की ढूंढ ली है जो बिल्कुल ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी दिख रही है तो? खैर, अगर आपको विश्वास नहीं हो रहा है तो ये ख़बर जरूर पढ़ें

ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी हमशक्ल (इंस्टाग्राम)

सलमान खान (Salman Khan) , सैफ अली खान (Saif Ali Khan), अरबाज खान (Arbaaz Khan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से लेकर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) तक, बॉलीवुड की ऐसी कई हस्तियां हैं, जिनके डोपलगैंगर हैं। जैसा कि यह माना जाता है कि इस दुनिया में एक ही चेहरे के सात लोग होते हैं। इस लिस्ट में शामिल होने वाली एक और हस्ती हैं ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)|

पूर्व मिस वर्ल्ड की डोपेलगैंगर ईरान में रहती है और पेशे से एक मॉडल है, जिसका नाम महलाघा जबेरी (Mahlagha Jaberi)है। उसका इंस्टाग्राम अकाउंट काफी दिलचस्प है और ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Photos) के साथ उनका मिलता हुआ चेहरा आपको शॉक कर देगा|

उन ग्रे आंखों से लेकर उनके लिप्स तक, वह निश्चित रूप से ऐश्वर्या (Aishwarya Rai’s Iranian doppelganger) जैसी दिख रही हैं| महलाघा (Mahlagha Jaberi Instagram) को इंस्टाग्राम पर 2.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं| Mensxp की रिपोर्ट की मानें तो दुनिया भर में किए गए कई चुनावों के बाद, उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के रूप में घोषित किया गया है|

एक मॉडल से अभिनेत्री और अब माँ बनी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Instagram) को परफेक्शन का प्रतीक माना जाता है। अभिनेत्री की सुंदरता उनके उम्र से मैच नहीं करती है| ऐश्वर्या की खूबसूरती आज भी बरकरार है| पिछले कई सालों से कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में हॉलीवुड फ़िल्मों और उनकी उपस्थिति के माध्यम से, उन्होंने भारत को गर्व महसूस कराया है|

 

ऐश्वर्या के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो पिछली बार उन्हें फन्ने खान में अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ देखा गया था| इस फिल्म में उन्होंने एक फेमस सिंगर का किरदार निभाया था| इस फिल्म में वो अनिल कपूर के साथ सालों बाद बड़े परदे पर लौटी थीं|

क्या आपको ईरानी मॉडल महलाघा जाबेरी, ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी लग रही हैं? नीचे कमेंट्स में हमें जरूर बताइये|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।