पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। ट्रेन की चपेट में आने से करीब 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस पूरे हादसे को लेकर बॉलीवुड के फेमस एक्टर अजय देवगन के ट्वीट करते हुए दुख जताया है। साथ ही उन्होंने इस हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। वहीं, कॉमिडेयन कपिल शर्मा ने भी इस हादसे को लेकर अपनी दुख व्यक्त किया है।
ट्रेन दुर्घटना को लेकर अजय देवन ने अपने ट्विट में कहा कि अमृतसर ट्रेन हादसे के बारे में जानकर काफी दुख हुआ। मेरी संवेदना बहादुर परिवार वालों के साथ है। वहीं, कपिल शर्मा ने अपने फेसबुक पर लिखा कि अमृतसर रेल दुर्घटना के बारे में सुन के बहुत दुःख हुआ। ईश्वर उनके परिवार वालों को इस त्रासदी से उभरने के लिए हौसला दे और जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ। इसके साथ ही अमृतसर के एसडीएम राजेश शर्मा ने 50 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि मरने वालों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है। रेलवे की एडीजी स्मिता वत्स ने बताया कि रावण दहन के दौरान लोगों में भगदड़ मच गई। उस दौरान रेलवे फाटक बंद था। लेकिन लोग बंद फाटक को भी पार कर रहे थे। उसी दौरान ट्रेन आयी और ये हादसा हो गया। शायद पटाखे की आवाज की वजह से लोग ट्रेन की आवाज सुन नहीं पाए। फिलहाल हादसे वाली जगह पर कई सारे लोग मौजूद हो गए है और अपने परिजनों या रिश्तेदारों की तलाश कर रहे हैं। वहां पर अधिक पैमाने पर पुलिस बल की भी तैनाती कई गई है।
देखें अजय देवगन का ट्विट…
Pained to hear about the Amritsar train tragedy. Deepest condolences to the bereaved families.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 19, 2018
देखें कपिल शर्मा का ट्विट…
अमृतसर रेल दुर्घटना के बारे में सुन के बहुत दुःख हुआ। ईश्वर उनके परिवार वालों को इस त्रासदी से उभरने के लिए हौसला दे और जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ।🙏
Posted by Kapil sharma on Friday, October 19, 2018
इस पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड के किस एक्टर ने इस तरह के हादसे या फिर गंभीर मामले को लेकर अपनी भवनाएं शेयर की है। इससे पहले भी कई बार बॉलीवुड के कई सितारे सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखते हैं।