इरफ़ान खान के अजय देवगन को हुई यह बीमारी, इलाज के लिए जायेंगे जर्मनी

इरफ़ान खान के बाद अब अजय देवगन को हुई यह गंभीर बीमारी

इरफ़ान खान के बाद अब अजय देवगन को हुई यह गंभीर बीमारी

बॉलीवुड सुपर स्‍टार अजय देवगन के फैन्‍स के लिए एक बुरी खबर है। जी हां अजय देवगन इन दिनों भयंकर तकलीफ से गुजर रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि कॉफी का एक कप तक उनके हाथ से नहीं उठ रहा। अगर उन्‍हें जल्‍द ही आराम नहीं मिला तो इलाज के लिए जर्मनी भी जाना पड़ सकता है।

खबर है कि अजय एक बीमारी से जूझ रहे हैं और उसी हालत में उन्हें फिल्मों के शूटिंग भी करने पड़ रहे हैं। बता दें, अजय देवगन इन दिनों लव रंजन की फिल्म ‘टोटल धमाल’ की शूटिंग में बिजी हैं। हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए में प्रकाशित एक खबर के अनुसार अजय टेनिस एल्बो की परेशानी से ग्रसित हैं। उनके हाथ में इस समय इतना दर्द है कि वह अपने आप एक कप भी नहीं उठा पा रहे हैं।

बता दे कि, टेनिस एल्बो को Lateral Epicondylitis भी कहते हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इस समस्या से परेशान रह चुके हैं। इस समस्या के दौरान कोहनी में तेज दर्द होता है। टेनिस एल्बो की समस्या कोहनी की हड्डी व मांसपेशियों पर अतिरिक्त दबाव पड़ने के कारण होती है। आमतौर पर खिलाडियों और युवाओं में शारीरिक गतिविधि के दौरान कलाई और उंगलियों के मूवमेंट से मांसपेशियों में खिंचाव के कारण कोहनी में सूजन आ जाती है और यह बीमारी टेनिस एल्बो के नाम से जानी जाती है।

बता दें टोटल धमाल फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर 18 साल बाद लौट रही है। दोनों इंदर कुमार की फिल्म ‘टोटल धमाल’ में नजर आएंगे। दोनों ने इस एडवेंचर-कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शनिवार को मुंबई में शुरू कर दी है। टोटल धमाल में अजय देवगन के अलावा माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, संजय मिश्रा, पीतोबाश भी सॉन्ग की शूटिंग से जुड़ेंगे। टोटल धमाल’ को अजय देवगन, मारूति और फॉक्स स्टार स्टूडियोज प्रोड्यूस कर रहे हैं। ‘टोटल धमाल’ ‘धमाल’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म को बेटा के डायरेक्टर इंद्र कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म 7 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी।

मनीषा वतारे :Journalist. Perennially hungry for entertainment. Carefully listens to everything that start with "so, last night...". Currently making web more entertaining place.