अजय देवगन की इस फिल्म का बन रहा है पंजाबी रीमेक, शूटिंग हुई शुरू

'सिंघम' के पंजाबी रीमेक की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म के रीमेक में पर्मिश वर्मा और सोनम बाजवा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं...

  |     |     |     |   Updated 
अजय देवगन की इस फिल्म का बन रहा है पंजाबी रीमेक, शूटिंग हुई शुरू

वर्ष 2011 में आई अजय देवगम की हिंदी फिल्म ‘सिंघम’ के पंजाबी रीमेक की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म के रीमेक में पर्मिश वर्मा और अभिनेत्री सोनम बाजवा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फिल्म टी-सीरीज और अजय देवगन द्वारा प्रस्तुत है। यह भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है व मुनीष सहनी और संजीव जोशी द्वारा सह-निर्मित है। टी-सीरीज प्रमुख भूषण ने कहा, ‘अजय देवगन की ‘सिंघम’ हिंदी फिल्म बाजारों में एक बॉक्स ऑफिस चमत्कार बन गई। मान्यता के विपरीत पंजाबी फिल्मों के दर्शक दुनियाभर में हैं।’

उन्होंने कहा, ‘जब पंजाबी फिल्मों का निर्माण करने का निर्णय किया गया, तो ‘सिंघम’ के रीमेक का निर्माण बिल्कुल सही फैसला था।’ पेनोरामा स्टूडियो की यह पहली पंजाबी फिल्म है। इससे पहले यह स्टूडियो ‘रेड’, ‘दृश्यम’, ‘स्पेशल 26’ और ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुका है। हिंदी फिल्म ‘सिंघम’ रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित थी।

वहीं रोहित शेट्टी ‘गोलमाल अगेन’ की टीम तब्बू, कुमाल खेमू, तुषार कपूर और श्रेयस तलपडे के साथ मिलकर फिल्म के पांचवें सिक्वल के बारे में भी बात की है| हाल में ही गोलमाल अगेन के ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है जहां सभी मस्ती करते-करते फिल्म के अगले पार्ट का इशारा करते हुए नज़र आ रहे हैं|

गौरतलब है कि रोहित शेट्टी के साथ अजय देवगन और उनकी गैंग ने मिलकर गोलमाल कुल 4 फिल्में बना ली हैं| गोलमाल सिरीज़ की सभी फिल्में लोगगों को पसंद आई थी और सभी फिल्में सुपरहिट भी रही थी| इस बार फिल्म में कॉमेडी के साथ होरर का तड़का लगते हुए कॉमेडी को दुगना कर दिया गया| यह फिल्म दिवाली के अवसर पर रिलीज़ हुई थी| लम्बे वीकएंड्स का भी उन्हें भरपूर फायदा मिला था|

वेल आपका इस खबर पर क्या कहना है हमें नीचें कमेंट्स बॉक्स पर लिखकर जरूर बताए।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: कविता सिंह

विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।

kavita.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply