#MeToo: अजय देवगन-तब्बू के फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के सेट पर घटी शर्मनाक घटना

अजय देवगन के मेकअप आर्टिस्ट पर यौन शोषण का आरोप लगा है। फिल्म के सेट पर एक्ट्रेस तान्या पॉल सिंह के साथ उनके आर्टिस्ट हरीश वाधोने ने आपत्तिजनक काम किया।

#MeToo: अजय देवगन के मेकअप आर्टिस्ट पर यौन शोषण का आरोप लगा है। फिल्म के सेट पर एक्ट्रेस तान्या पॉल सिंह के साथ उनके आर्टिस्ट हरीश वाधोने ने आपत्तिजनक काम किया। तान्या पॉल सिंह का आरोप है कि वह उनके पीछे उंगली से सहला रहे थे। हालांकि इसके बाद आर्टिस्ट हरीश वाधोने को बाहर कर दिया गया है। यह घटना अजय देवगन और तब्बू के ‘दे दे प्यार दे’ के सेट पर घटी। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर की गई है। ऐसे में एक-एक कर कई आरोपी सामने आ रहे हैं। अब तक नाना पाटेकर, साजिद खान, आलोकनाथ, कैलाश खेर जैसे कलाकारों पर आरोप लगे हैं। इससे पहले कंगना रनौत के हेयरस्टाइलिस्ट पर भी यौन शोषण के आरोप लगे।

जानकारी के मुताबिक, तान्या पॉल सिंह इस फिल्म में बतौर सुपरवाइजर काम कर रही हैं। फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ को लव रंजन प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हरीश वाधोने ने इस तरह का काम किया था। तान्या पॉल सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘एक सीन में बदलाव करने को लेकर बात हो रही थी। सभी लोग कुर्सी पर बैठकर बात कर रहे थे। तभी मुझे अहसास हुआ कि मेरे पिछले हिस्से पर कोई सहला रहा है। देखने के बाद पता चला कि हरीश वाधोने अपनी उंगली रखे हुए हैं। इसके बाद उन्होंने फौरन टोका। वहां पर सभी इस कारनाम के बाद शॉक्ड थे।’ इस मामले के बाद लव रंजन और अजय देवगन ने फिल्म से बाहर कर दिया।

चेतन भगत को नोटिस
सोमवार को चेतन भगत को यौन शोषण के संबंध में नोटिस भेजा गया। इरा त्रिवेदी ने चेतन भगत को लीगल नोटिस भेजा है। इसके साथ ही पूरा ईमेल चैट शेयर किया है। जिससे की चेतन भगत की हकीकत साफ दिख रही है। ऐसे में अब सबकुछ सामने आ चुका है। हालांकि इरा ने जब चेतन भगत पर आरोप लगाए थे तो चेतन भगत ने माफी मांगी थी। लेकिन कुछ दिन बाद चेतन भगत ने इरा के एक चैट को शेयर कर लिखा था कि कौन किसको किस करना चाहता है? इसके बाद मामला फिर से उछला। अब इरा का कहना है कि इस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई करेंगी। फिलहाल देखन है कि चेतन भगत की ओर से क्या जवाब मिलता है।

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.