अजय देवगन ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- विराट इंडिया टीम के तानाजी है

अजय देवगन (Ajay Devgn) की तानाजी (Tanhaji)  10 जनवरी को रिलीज़ होने वाली हैं। हाल ही में अजय अपनी फिल्म तानाजी को प्रमोट करने एक क्रिकेट शो पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ा बयान दिया।

  |     |     |     |   Published 
अजय देवगन ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- विराट इंडिया टीम के तानाजी है
अजय देवगन और विराट कोहली की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

अजय देवगन (Ajay Devgn) की तानाजी (Tanhaji)  10 जनवरी को रिलीज़ होने वाली हैं। अजय देवगन इस समय फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में अजय अपनी फिल्म तानाजी को प्रमोट करने एक क्रिकेट शो पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ा बयान दिया।

अजय ने कहा, ‘विराट कोहली टीम इंडिया के तानाजी हैं, वह कॉन्फिडेंट हैं, अग्रेसिव हैं और किसी भी कीमत पर जीतने वाले इंसान हैं।’ क्रिकेट से जुड़ी अपनी यादें शेयर करते हुए अजय बोले, ‘मैं एक बैट्समैन हुआ करता था। एक बार जब मैं कैच पकड़ रहा था तो मेरी ऊंगली में चोट लग गई थी और आज भी यह ऊंगली मुड़ी हुई है।’

ये भी पढ़े: अजय देवगन ने नायसा के पार्लर ट्रोल पर कही ये बात, बिना वजह ट्रोल करने से हैं बेहद नाराज़, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

अजय देवगन तानाजी मालुसरे का किरदार निभा रहे हैं, किरदार को लेकर दिया बड़ा बयान। अजय ने कहा, ‘यह आसान तो नहीं था। मेरी टीम और डायरेक्टर ने इसपर साढ़े चार साल गहरी रिसर्च की। हिस्टोरियन्स और उन वीरों के वंशजों से मिले। पर हां, यह बात सच है कि उनपर बहुत ज्यादा नहीं लिखा गया है। हालांकि, एक चीज याद रखनी पड़ती है कि जो शख्स इतना बड़ा त्याग कर सकता है, उसका दिमाग कैसे चलता होगा। उस हिसाब से अगर सोचकर चलें तो चीजें आसान हो जाती हैं।’

आपको बता दें, अजय ने पहली बार अपनी फिल्म को 3डी में शूट किया है। इसके बारे में उन्होंने कहा, ‘हम जो 3डी टेक्नीक लाए हैं, वह इंडियन फिल्मों में अब तक नहीं देखी गई है। हमें खुद इसके बारे में नहीं पता था, हम पहली बार यह कर रहे थे। हम डाउट में थे कि सब सही होगा या नहीं। हम बस यही चाह रहे थे कि हमारी मेहनत रंग लाए। इसमें हमने फॉरेन टेक्नीक या टेक्नीशियंस का सहारा नहीं लिया है। हमें इस पर गर्व है। हम इसे मेड इन इंडिया कह सकते हैं।’

देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो :

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , ,

    Leave a Reply