आजकल बॉलीवुड में किसी खेल या खिलाड़ियों पर फिल्में बनाने का काफी चलन है। इस लिस्ट में एक और फिल्म का नाम शामिल हो चुका है। ये फिल्म है ‘मैदान (Maidaan Movie)’ जिसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग कुछ वक्त पहले मुंबई में शुरू हुई थी। जानकारी के मुताबिक इसके पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके दूसरे शेड्यूल की शूटिंग भी मुंबई में ही होगी, जोकि इस महीने के आखिर में शुरू हो सकती है। ये फिल्म अगले साल यानी 2020 में रिलीज हो सकती है।
अमित आर शर्मा (Amit R Sharma), जिन्होंने ‘बधाई हो’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई थी वो इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। वहीं, बोनी कपूर (Boney Kapoor) समेत आकाश चावला और अरुणावा जॉय सेनगुप्ता इसके प्रोड्यूसर हैं। इसमें अजय देवगन के अलावा, गजराज राव और साउथ की एक्ट्रेस कीर्ती सुरेश (Keerthy Suresh) नजर आएंगी। इस फिल्म से वो अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाएंगे। इसमें 1952-1962 का 10 सालों का भारतीय फुटबाल का दौर दिखाया जाता है जिसे इसका सुनहरा दौर कहा जाता है।
रहीम के नेतृत्व में भारतीय फुटबाल टीम 1956 के ओलंपिक के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। गौरतलब हो कि इस फिल्म के अलावा, अजय देवगन जल्द ही संजय दत्त के साथ फिल्म ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj: The Pride Of India)’ और ‘तानाजी‘ में सैफ अली खान संग नजर आएंगे। आखिरी बार ये एक्टर रकुल प्रीत सिंह और तब्बू के साथ फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।
जानिए अजय देवगन को किस चीज से सबसे ज्यादा लगता है डर…
वीडियो में देखिए अजय देवगन ने उम्र को लेकर क्या फनी जवाब दिया…