चीन में अब बॉलीवुड फिल्मों का दरारा बनते नजर आ रहा है। पिछले साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ अब चीन में ‘टॉयलेट हीरो’ के नाम से शुक्रवार को रिलीज हुई। 11500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई यह फिल्म पहले दिन धांसू कमाई के साथ ओपनिंग रही. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक पहले दिन चीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.36 मिलियन डॉलर यानी 15.96 करोड़ की कमाई के साथ ग्रैंड ओपनिंग हुई. फिलहाल वीकेंड के पहले दिन लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला, देखना होगा कि बाकी बचे दो दिनों में कितना कलेक्शन कर पाने में सफल हो पाती है।
बता दें कि बता दें कि ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है और यह उनकी डेब्यू फिल्म है। फिल्म का बजट 22 करोड़ रु. था और इसे कमाने के बाद फिल्म से होने वाली कमाई में अक्षय का 80 फीसदी हिस्सा मिला। फिल्म की इस शानदार कमाई को देखते हुए यह फिल्म रविवार यानी आज 50 करोड़ रु का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी। वहीं ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ के भारतीय बिजनेस की बात करें तो पिछले साल रिलीज हुई इस ने भारत में 135 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था।
फिल्म को एक घरेलू मुद्दा मानते हुए कई लोगों को इस बात की आशंका थी कि फिल्म चीन में नहीं चल पाएगी। मगर फिल्म की कमाई को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि चीन के दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें फिल्म की कहानी रोचक लग रही है। इसके पहले भी आमिर खान कि फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार, इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम और सलमान खान की बजरंगी भाईजान भी चीनी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी है।