Coronavirus Lockdown: पूरे देश में कोरोनावायरस को लेकर लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है। केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। वहीं इस लिस्ट में बॉलीवुड सितारे भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को समझा रहे हैं। केंद्र सरकार कोरोना को लेकर एक्शन में आ गई है। वहीं सरकार के कड़े निर्देशों के बाद भी लोगों का घरों से बाहर निकलना बंद नहीं हो रहा है। लोगों के सड़कों पर निकलने पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने गुस्सा जाहिर किया है।
अक्षय कुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय कुमार काफी गुस्से में लग रहे हैं और साथ ही लॉकडाउन के दौरान जो लोग घर से बाहर निकल रहे उन्हें लगा रहे हैं। वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे हैं कि हर बार मैं आपसे दिल की बात प्यार से बोलता हूं पर आज कसम से बहुत खुंदक आ रही है। अगर कोई गलत शब्द मुंह से निकल जाए तो माफ कर देना।’
Coronavirus Lockdown: पीएम मोदी ने कहा- हम COVID -19 से लड़ेंगे और एक स्वस्थ भारत बनाएंगे
At the risk of sounding repetitive, sharing my thoughts…there is a lockdown for a reason. Please don’t be selfish and venture out, you’re putting others lives at risk 🙏🏻#StayAtHomeSaveLives. @mybmc pic.twitter.com/G0Nms9hYoP
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 24, 2020
इसी के साथ ही वीडियो में अक्षय कुमार ने आगे कहा कि ‘दिमाग हिल गया है क्या कुछ लोगों का, क्या हो गया है इन लोगों को, किसको लॉकडाउन का मतलब समझ नहीं आ रहा। लॉकडाउन (Lockdown) का मतलब होता है घर पर रहो, घर के भीतर रहो और परिवार के साथ रहो। सड़क पर तफरी करने के लिए निकल नहीं जाओ। बहुत बहादुर बन रहे हो आप लोग बाहर जाकर, ये सब बहादुरी धरी की धरी रह जाएगी। खुद भी अस्पताल जाओगे और अपने परिवारवालों को भी लेकर जाओगे।’
अक्षय कुमार आगे कह रहे हैं, “अकल का प्रयोग करो, मैं फिल्मों में स्टंट करता हूं, हेलिकॉप्टर से लटकता हूं, बहुत कुछ करता हूं लेकिन सच में कह रहा हूं जान सूखी हुई है। इस बीमारी के सामने पूरी दुनिया की हालत खराब है।” अक्षय कुमार का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं। वहीं, बता दें कोरोनावायरस से अबतक 10 लोगों की जान जा चुकी है।