Coronavirus: कोरोना वायरस से जंग को आगे आए अक्षय कुमार, प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए इतने करोड़

PM मोदी ने PM-CARES फंड में दान करने के लिए एक ट्वीट किया है। पीएम मोदी की इस मुहीम में लोग आगे भी आ रहे हैं। पीएम मोदी की इस अपील पर बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी राहत कोष में सहायता राशि दान की है।

अक्षय कुमार की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप अब पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। वहीं भारत में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 900 पार कर गई है। देश में अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 909 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना संकट को देखते हुए मोदी सरकार ने बड़े राहत पैकेज की घोषणा की है। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने PM-CARES फंड में दान करने के लिए एक ट्वीट भी किया है। वहीं पीएम मोदी की इस मुहीम में लोग आगे भी आ रहे हैं। पीएम मोदी की इस अपील पर बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी राहत कोष में सहायता राशि दान की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि PM-CARES फंड सूक्ष्म दान को भी स्वीकार करता है। यह आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करेगा और नागरिकों की सुरक्षा पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगा। आइए हम अपनी भावी पीढ़ियों के लिए भारत को स्वस्थ और अधिक समृद्ध बनाने में कोई कसर न छोड़ें।

कोरोना वायरस से जंग को आगे आए ‘बाहुबली’ प्रभास, वायरस से लड़ने के लिए दिए 4 करोड़ रुपए

अक्षय कुमार ने PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपए की सहायता राशि दान की है। अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि यह वह समय है जब यह सब लोगों के जीवन के बारे में सोचें। हमें कुछ करने की भी जरूरत है। मैं अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये की राशि दान करता हूं। जान बचाओ, जान है तो जहान है।

Coronavirus Lockdown: घर में कैद अनुष्का शर्मा ने काटे पति विराट कोहली के बाल,Video हो रहा Viral

अक्षय कुमार के साथ अन्य सेलेब्स ने भी बड़ी राशि दान की है। अभिनेता पवन कल्याण  2 करोड़ रुपए और उनके भतीजे रामचरण ने 70 लाख रुपए की राशि दान की है। वहीं तेलुगू सुपर स्टार पिता चिरंजीवी 1 करोड़ और युवा सुपर स्टार महेश बाबू 1 करोड़ रुपये राहत कोष में दान किये हैं। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये देने का ऐलान किया था। वहीं क्रिकेटर सचिन ने 50 लाख रुपए और सौरव गांगुली ने भी 50 लाख रुपए दान किये हैं।

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.